सीडीओ सौम्या ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन के सम्बन्ध में विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की समीक्षा
शासन/विभागीय निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन के सम्बन्ध में जूम बैठक आयोजित की गयी, जिसमें समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
- योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पंजीकरण की कार्यवाही प्रत्येक दशा में ससमय पूर्ण कराये:-मुख्य विकास अधिकारी
अमन यात्रा, कानपुर देहात। शासन/विभागीय निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन के सम्बन्ध में जूम बैठक आयोजित की गयी, जिसमें समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे। स्वर्प्रथम उन्होंने प्रत्येक विकास खण्ड हेतु निर्धारित 60 वैवाहिक जोड़ों के सापेक्ष पंजीकृत जोड़ों की स्थिति के बारे में जानकारी चाही
ये भी पढ़े- मोटर साइकिल चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का भण्डाफोड
इसप्रकार अद्यतन स्थिति के अनुसार पंजीकृत जोड़ों की संख्या 151 है। उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पंजीकरण की कार्यवाही प्रत्येक दशा में ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें। यह भी निर्देशित किया गया कि निर्धारित लक्ष्य से वैवाहिक जोड़ों का पंजीकरण अधिक होने पर भी धनराशि आपको उपलब्ध करायी जाएगी। उक्त योजना में धनराशि की कमी नही है। अतः इसमें विशेष रूचि लेते हुए अधिक से अधिक संख्या में वैवाहिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाए। उन्होंने कहा कि वैवाहिक कार्यक्रमों का आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने, पाण्डाल की सजावट, सेल्फी प्वाइन्ट व खानपान आदि की व्यवस्थायें ससमय पूर्ण कर लें।
वैवाहिक स्थल पर ही वैवाहिक जोड़ों को वैवाहिक प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराये जायें। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत को निर्देशित किया गया कि गत वर्ष की भॉति वैवाहिक कार्यक्रम आयोजन हेतु हेतु बैनर व वैवाहिक जोड़ों को निर्धारित सामग्री के अतिरिक्त गिफ्ट के रूप में दिये जाने वाले सामान आदि के सम्बन्ध में जिला समाज कल्याण अधिकारी से सम्पर्क कर कार्यवाही ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें। यह भी निर्देशित किया गया कि उक्त के सम्बन्ध में उपायुक्त, जिला उद्योग केन्द्र से सम्पर्क कर उपहार स्वरूप दी जाने वाली सामग्री की व्यवस्था ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
अन्त में जूम बैठक में सम्मिलित सभी अधिकारियों से अपेक्षित कार्यवाही ससमय पूर्ण कर वैवाहिक कार्यक्रम का सफल आयोजन कराये जाने सम्बन्धी निर्देश दिये गये।