कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

नैट परीक्षा के लिए सरल एप के प्रयोग की हो जानकारी : डायट प्राचार्य

निपुण भारत अभियान के अंतर्गत महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में डायट प्राचार्य देवेंद्र स्वरूप सचान की अध्यक्षता में समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों एसआरजी एवं ए आर पी के लिए निर्धारित के पी आई की समीक्षा हेतु बैठक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पुखरायां में आहूत की गई ।

अमन यात्रा, पुखरायां। निपुण भारत अभियान के अंतर्गत महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में डायट प्राचार्य देवेंद्र स्वरूप सचान की अध्यक्षता में समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों एसआरजी एवं ए आर पी के लिए निर्धारित के पी आई की समीक्षा हेतु बैठक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पुखरायां में आहूत की गई ।
वर्तमान में संचालित योजनाओं में निपुण भारत अभियान की 22 सप्ताह की साप्ताहिक गतिविधियां विद्यालयों में पुस्तकालय एवं रीडिंग करने की उपलब्धता और उसका अनुपालन छात्र उपस्थिति बढ़ाने के लिए विकास खंड वार किए जा रहे प्रयासों सफलता की कहानियों पर विस्तृत चर्चा की गई। डायट प्राचार्य ने कहा कि नैट परीक्षा को लेकर समस्त प्रधानाध्यापकों एवं कक्षा शिक्षकों का सरल ऐप के संबंध में उन्मुखीकरण किया जाए परियोजना द्वारा प्रत्येक स्तर पर दायित्व निर्धारित कर दिए गए सभी को गंभीरतापूर्वक नैट परीक्षा को संपादित कराना है। एसआरजी अजय कुमार गुप्ता ने दीक्षा एप के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण दिया।
बैठक का संचालन एसआरजी अनन्त त्रिवेदी ने किया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार, देवेंद्र पटेल, दिनेश त्रिपाठी, संजय सिंह, डायट मेंटर जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी, मोनिका गुप्ता, विनीता, प्रकाश, मोहम्मद इमरान, संतोष कुमार सिंह, विपिन शांत, एआरपी नौशाद अहमद, ज्योत्सना गुप्ता, रवि द्विवेदी, विवेक पाल , दिनेश बाबू,  नवजोत यादव , अखिलेश  व मोहम्मद शमी आदि उपस्थित रहे।
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button