G-4NBN9P2G16
अमन यात्रा, कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय कानपुर देहात द्वारा प्रत्येक जनपद वासियों को नल के माध्यम से जल उपलब्ध कराने की कार्य योजना तथा जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा जनपद को विभिन्न कार्य कराये जाने हेतु नामित विभिन्न एजेन्सियों से उनके कार्यो का लक्ष्य एवं अद्यतन प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा विकास भवन माती सभागार में की गई, जैसे मैं0 इण्डियन ह्यूम पाइप कम्पनी लि0 का लक्ष्य 176 नग राजस्व ग्रामों के सापेक्ष वर्तमान तक मात्र 76 नग राजस्व ग्रामों में पेयजल योजनाओं पर कार्य प्रारम्भ किये गये। जोकि वांछनीय प्रगति नही है। मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यदायी संस्था मैं0 जी0वी0पी0आर0 इंजीनियरर्स लि0 के निर्धारित लक्ष्य 323 नग राजस्व ग्रामों के सापेक्ष मात्र 45 ग्रामों में पेयजल योजनाओं पर कार्य प्रारम्भ होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देश दिए गए कि शेष निर्माण कार्य शीघ्र ही आरंभ करा लें।
ये भी पढ़े- नैट परीक्षा के लिए सरल एप के प्रयोग की हो जानकारी : डायट प्राचार्य
इसी प्रकार तीसरी अन्य कार्यदायी संस्था मैं0 वी0एस0ए0 -एस0सी0एल0 इन्फ्राटेक कम्पनी लि0 का निर्धारित लक्ष्य 300 नग राजस्व ग्रामों के सापेक्ष 12 नग निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं में से केवल 06 नग बोरिंग एवं 06 नग ग्रामों में बाउण्ड्रीवाल के कार्य प्रगतिील है परन्तु पाइप सप्लाई न होने के में पाइप बिछाने का कार्य किसी भी योजनाओं पर आरम्भ नही है जोकि अत्यन्त खेदजनक है एवं जिस पर गहरा रो व्यक्त किया गया। कार्यदायी संस्था मैं0 वी0एस0ए0 -एस0सी0एल0 इन्फ्राटेक कम्पनी लि0 को कार्यो में प्रगति प्रदान करने हेतु कड़ी चेतावनी दी गयी।
ये भी पढ़े- परिषदीय स्कूलों में होगा एसटीएच रेंडम प्रिवेलेंस सर्वे
इसी प्रकार जनपद अन्तर्गत नामित चतुर्थ कार्यदायी संस्था मैं0 वी0टी0एल0 कम्पनी लि0 के निर्धारित लक्ष्य 40 नग राजस्व ग्रामों के सापेक्ष वर्तमान तक किसी भी ग्राम का प्राक्कलन प्रस्तुत नही किया गया जिस पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने गहरा रोष प्रकट किया गया एवं चेतावनी निर्गत करने का आदेश दिया गया। उक्त के अतिरिक्त जनपद को नामित आई0एस0ए0 के कार्यो पर विस्तृत चर्चा की गयी तथा निर्दे दिये गये कि उनको आवंटित ग्राम पंचायत पर पूरे मनोयोग से कार्य करें एवं नामित चारों आई0एस0ए0 संस्थाओं को पुनः नये आवंटित क्लस्टरों के अनुसार तीव्रता पूर्वक गतिविधियों को सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
This website uses cookies.