नगर निकाय चुनाव में आरक्षण की स्थिति स्पष्ट नही दावेदार ऊहापोह में फंसे
नगर निकाय चुनाव कि अब तक विधिवत घोषणा नहीं की गई है और अभी तक नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासदों के वार्डों के आरक्षण की स्थिति भी स्पष्ट नहीं हुई है किंतु आरक्षण पर ऊहापोह की स्थिति के बावजूद भी संभावित दावेदार अभी से ही रात दिन एक कर के घर घर जाकर लोगों से संपर्क कर वोट हासिल करने के लिए मतदाताओं को तरह-तरह के लुभावने सब्जबाग दिखाने में जुट गये हैं।

- दावेदार चुनाव सन्निकट मान लोगों को लुभावने सब्जबाग दिखाने में जुटे
विकास सक्सेना , बिधूना,औरैया। नगर निकाय चुनाव कि अब तक विधिवत घोषणा नहीं की गई है और अभी तक नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासदों के वार्डों के आरक्षण की स्थिति भी स्पष्ट नहीं हुई है किंतु आरक्षण पर ऊहापोह की स्थिति के बावजूद भी संभावित दावेदार अभी से ही रात दिन एक कर के घर घर जाकर लोगों से संपर्क कर वोट हासिल करने के लिए मतदाताओं को तरह-तरह के लुभावने सब्जबाग दिखाने में जुट गये हैं।
ये भी पढ़े- साहिब! अन्ना मवेशियों से किसान परेशान
बिधूना नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बिना आरक्षण की स्थिति स्पष्ट हुए अभी से ही सामान्य सीट पर मौजूदा नगर पंचायत अध्यक्ष अमित कुमार पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष आदर्श कुमार मिश्रा अमित मिश्रा पूर्व विधायक प्रमोद कुमार गुप्ता एल के पुत्र वैभव गुप्ता हिमांशु गुप्ता अध्यक्ष पद पर काबिज होने के लिए अपनी चुनावी गोटे बिछाने में मशगूल हैं, वही अनुसूचित जाति के लिए सीट आरक्षित होने पर पूर्व सभासद मुकेश गौतम गोरेलाल चक्रवर्ती बंटू राव दिवाकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक कठेरिया कुलदीप कठेरिया भी चुनावी समर में कूदने को लेकर बेताब हैं जबकि पिछड़े वर्ग के लिए सीट आरक्षित होने पर पूर्व विधायक प्रमोद कुमार गुप्ता एल एस के पुत्र वैभव गुप्ता मौजूदा नगर पंचायत अध्यक्ष अमित कुमार अपने दांव आजमाने के लिए चुनावी समर में कूदने को तैयार हैं। यही नहीं भले ही वार्डों के आरक्षण की स्थिति स्पष्ट नहीं है फिर भी सभासद पद पर काबिज होने को उतावले संभावित दावेदार भी अपने-अपने वार्डों में वोट बढवाने कटवाने के साथ मतदाताओं को चुनाव जीतने के लिए लुभावने सब्जबाग दिखाने में तेजी पकड़े हुए हैं। आरक्षण को लेकर ऊहापोह के हालात होने के बावजूद भी चुनाव सन्निकट मान कर संभावित प्रत्याशी मतदाताओं को पटाने में अभी से कोई कोर कसर छोड़ते नहीं दिख रहे हैं। चकमा देने में माहिर हो चुके मतदाता सभी संभावित प्रत्याशियों को वोट देने का पक्का भरोसा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष पद की सीट किस वर्ग के लिए आरक्षित होगी और किसके पक्ष में माहौल बनेगा यह भविष्य के गर्भ में है लेकिन इसके बावजूद नगर पंचायत बिधूना में चुनावी सरगर्मी जोरों पर है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.