सीडीओ सौम्या ने गौशाला निर्माण कार्य में निरंतर लापरवाही बरतने पर रसधान ग्राम पंचायत सचिव को लगाई फटकार
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार कक्ष में गौशाला के निर्माण के संबंध में बैठक आयोजित हुई, बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, समस्त एडीओ पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत सचिव, जिला पंचायत राज अधिकारी आदि विभागों के अधिकारियों के साथ नये गौशालाओं के निर्माण हेतु चर्चा की गई।
- मुख्य विकास अधिकारी ने गौशाला निर्माण के सम्बन्ध में की समीक्षा,दिए निर्देश
- गौशाला निर्माण कार्य में शिथिलता बरतने पर ग्राम पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने के दिए निर्देश
- गौशाला निर्माण कार्य एवं गौवंश संरक्षण कार्य में कोताही बरतने वालों पर की जायेगी कार्यवाही : सीडीओ
अमन यात्रा, कानपुर देहात : मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार कक्ष में गौशाला के निर्माण के संबंध में बैठक आयोजित हुई, बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, समस्त एडीओ पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत सचिव, जिला पंचायत राज अधिकारी आदि विभागों के अधिकारियों के साथ नये गौशालाओं के निर्माण हेतु चर्चा की गई।
ये भी पढ़े- बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा वृहद किसान मेले का हुआ आयोजन, किसानो को बांटे ऋण व स्वीकृति पत्र
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि शासन के निर्देशन है कि 31 दिसंबर 2022 तक जनपद के समस्त गोवंशो को गौशाला में संरक्षित किया जाना है, इसके लिए जनपद में चल रहे नए प्रस्तावित अस्थाई गोआश्रय स्थलों का निर्माण कार्य 15 दिसंबर तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लें, अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध की जाएगी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 देवकीनंदन लावनिया ने बताया कि नये प्रस्तावित अस्थाई गोआश्रय स्थलों हेतु विकास खंड डेरापुर में निर्माण हेतु लक्षित गौआश्रय स्थल 9 है, जिसमें लेखपाल द्वारा कमालपुर, इन्दुरूख, कुढावल सिठमरा, परौख है, जिसमें दो स्थानों पर कार्य प्रारंभ हो चुका है तथा अवशेष स्थानों पर जगह का चिन्हाकन नहीं हुआ है ।
ये भी पढ़े- कल होगा रोजगार मेले का आयोजन
इसी प्रकार जनपद कानपुर देहात के 10 ब्लॉकों में 125 नये गोआश्रय स्थलों के निर्माण हेतु है जिसमें 68 स्थानों का लेखपाल द्वारा चिन्हाकन ग्राम पंचायतों में कर दिया है तथा 30 जगह पर कार्य प्रारंभ हो चुका है तथा अवशेष स्थानों पर जगह का चिन्हाकन आवंटन किया जा रहा है, इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शीघ्र ही जगह का चिन्हाकन कर गौशालाओं का निर्माण किया जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी, वही रसधान ग्राम पंचायत सचिव विवेक कटियार द्वारा गौशाला निर्माण में लापरवाही बरतने पर मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्टीकरण जारी करने के साथ ही जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि संबंधित सचिव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। बैठक में जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट अधिकारीगण उपस्थित रहे।