कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
बेमौसम वर्षा के दृष्टिगत एलर्ट जारी, रहे सावधान
भारतीय मौसम विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक 28 अप्रैल से 03 मई 2023 तक बेमौसम वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है। इसी के क्रम में जिलाधिकारी नेहा जैन कानपुर देहात के द्वारा जनपद कानपुर देहात के समस्त नागरीको के सुरक्षा एवं बचाव हेतु दिशा निर्देश जारी किये जाते है।

- जनपद कानपुर देहात में बेमौसम वर्षा के दृष्टिगत जारी दिशा निर्देश
अमन यात्रा, कानपुर देहात। भारतीय मौसम विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक 28 अप्रैल से 03 मई 2023 तक बेमौसम वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है। इसी के क्रम में जिलाधिकारी नेहा जैन कानपुर देहात के द्वारा जनपद कानपुर देहात के समस्त नागरीको के सुरक्षा एवं बचाव हेतु दिशा निर्देश जारी किये जाते है।
- मौसम की रेडियो अथवा टी०वी० के माध्यम से जानकारी लेते रहें।
- वर्षा के दौरान घर से बाहर न जायें।
- विद्युत तार के नीचे तथा विद्युत पोल के समीप न खड़े हो ।
- अपने पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें।
- वर्षा के दौरान अपने फसलों को न काटें।
- खेतो से काटे गये फसलों को सुरक्षित स्थान पर ढककर रखें।
- ऊंचे पेड़ों के नीचे शरण न लें।
- आकाशीय विद्युत से होने वाली दुर्घटना से बचाव एवं पूर्व चेतावनी हेतु दामिनी ऐप का प्रयोग करें।
- अन्य प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा एवं बचाव तथा क्या करें क्या न करें के बारे अधिक जानकारी हेतु सचेत मोबाइल ऐप का प्रयोग करें।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.