
-शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वही दहाड़ेगा-राघवेंद्र सिंह उर्फ संतोष
-ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी व उन्मुखीकरण का हुआ आयोजन
चकिया, चंदौली। बुधवार को ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी व उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष काशी नाथ सिंह व मंडल अध्यक्ष चकिया राघवेंद्र प्रताप सिंह संतोष ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
बतादें कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत बस्ती प्रवास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह व राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारे शिक्षक शासन के अनुरूप शिक्षण कार्य के अलावा अन्य कार्य भी पूर्ण मनोयोग से कर रहे हैं। जिसकी प्रशंसा जितनी की जाय उतनी कम है ।शिक्षक भविष्य निर्माता हैं।ही
वही मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पिएगा वही दहाड़ेगा। शिक्षा जीवन का मूल धरोहर है। शिक्षा को संवारना सजना बेहद जरूरी है। शिक्षा के बगैर हम आगे नहीं जा सकते हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हमारा देश शिक्षा के ही बल पर आज पूरे विश्व में झंडा गड़ा हुआ है। उन्होंने छात्र छात्राओं सहित नवयुवकों व अभिभावकों से कहा कि बच्चों को जरूर पढ़ाए। केंद्र व प्रदेश सरकार शिक्षा के जगत में तमाम योजनाएं चला रही है, जिससे हमारे देश की युवा पढ़ लिखकर आगे जाने का काम कर रहे हैं। कहा कि हमारी सरकार शिक्षा पर पूरी तरह जोर दे रखी है। ताकि हर अमीर व गरीब का बेटा बेटी पढ़ लिख कर देश की सेवा कर सकें।
इस दौरान राजू माली, सारांश केसरी, बादल सोनकर, उमेश, सोदु प्रभाकर, आशु गुप्ता, कैलाश जायसवाल, रिंकू मोदनवाल, सुशील पांडे व वार्ड नंबर 8 के सोनकर बस्ती के निवासी उपस्थित थे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.