चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स को खत्म किये जाने पर दिया जाये विशेष जोर : प्रमुख सचिव एल0 वेंक्टेश्वर लू
प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग एवं महानिदेशक, उपाम, उ0प्र0 शासन एल0 वेंक्टेश्वर लू द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में मा0 मुख्यमंत्री जी के प्रमुख एजेण्डा बिन्दुओं में से एक सड़क सुरक्षा की समीक्षा की गयी। जिसमें विगत वर्ष के आकड़ों के क्रम में इस अवसर पर मृत्यु दर में लगभग 38 प्रतिशत की कमी दिखने पर परिवहन विभाग के अधिकारियों की प्रशंसा की.
- विद्यालयों में पेंन्टिग व होर्डिंग के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जाये
- स्कूली वाहनों का फिटनेश नियमित रूप से जांचे, करें कार्यवाही
- सड़क सुरक्षा शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता, सख्ती से करें कार्यवाही
अमन यात्रा , कानपुर देहात। प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग एवं महानिदेशक, उपाम, उ0प्र0 शासन एल0 वेंक्टेश्वर लू द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में मा0 मुख्यमंत्री जी के प्रमुख एजेण्डा बिन्दुओं में से एक सड़क सुरक्षा की समीक्षा की गयी। जिसमें विगत वर्ष के आकड़ों के क्रम में इस अवसर पर मृत्यु दर में लगभग 38 प्रतिशत की कमी दिखने पर परिवहन विभाग के अधिकारियों की प्रशंसा की, इसी के साथ उन्होंने ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर उन्हें जड़ से खत्म किये जाने पर विशेष जोर दिया, उन्होंने प्रत्येक विद्यालय में सड़क सुरक्षा क्लब की स्थापना शत प्रतिशत कराये जाने तथा सड़क सुरक्षा हेतु विभिन्न स्थानों तथा विद्यालयों में पेंन्टिग व होर्डिंग के माध्यम से जागरूकता लाये जाने के निर्देश दिये।
ये भी पढ़े- व्यक्ति आत्म केंद्रित नहीं अपितु समाज केंद्रित बनना चाहिए : एल0 वेंक्टेश्वर लू
उन्होंने विद्यालयों के प्रबन्धकों के साथ बैठक आयोजित कर छात्र-छात्राओं की सुरक्षा हेतु स्कूली वाहनों का फिटनेश नियमित रूप से जांचे जाने तथा ऐसे वाहन जोकि विद्यालय हेतु अनुमन्य नही है, उन पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उनकी परिमिट खत्म किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सर्दी के मौसम में होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से व्यापक प्रचार प्रसार हेतु अभियान चलाकर जागरूकता लाये जाने तथा मण्डी आदि स्तर पर भारी वाहनों में रिफ्लेक्टर व रिफ्लेक्टर टेप लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए प्रवर्तन कार्य हेतु आवश्यक उपकरणों की मांग किये जाने तथा यातायात व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किये जाने हेतु लोक निर्माण विभाग की सहायता से व्यापक स्तर पर कार्य कराये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि होने वाले सड़क दुर्घटनाओं को कम करने हेतु बच्चों उनके अभिभावकों और अध्यापकों को जागरूक होना जरूरी है, उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने और उसके उपरान्त उनको राहत पहुंचाने का समुचित कार्य होना चाहिए। दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सके। इस मौके पर उन्होंने छात्रा श्रेया सचान को समाज के प्रति अपने दायित्वों के कुशल निर्वहन तथा अन्य व्यक्तियों के लिए एक उदाहरण बनने पर उत्साहवर्धन कर पुरस्कृत किया एवं उससे मौके पर हुए वाक्या का जायजा भी लिया।
इस मौके पर जिलाधिकारी नेहा जैन, पुलिस अधीक्षक सुनीति, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशवनाथ गुप्त, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 प्रज्ञा शंकर, एआरटीओ प्रशासन मनोज वर्मा, एआरटीओ प्रवर्तन सोमलता यादव आदि उपस्थित रहे।