अमन यात्रा , कानपुर देहात : मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने समस्त खंड विकास अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार कक्ष में आयोजित की गई बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, मनरेगा लेखाकार एवं कॉम्प्यूटर ऑपरेटर के साथ मनरेगा की खराब प्रगति के विन्दुओं आधार सीडिंग, अपूर्ण कार्य,100 दिवस , महिला मेट, अमृत सररोवर एवं ससमय भुगतान की गहन समीक्षा की गई, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तीन दिन में शत प्रतिशत आधार सीडिंग हेतु, महिला मेट नियोजन व सत्यापन समय से भुगतान किया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मनरेगा के कार्यों में शिथिलता पाए जाने एवं कम प्रगति पर नाराजगी जाहिर की गई है और निर्देशित किया गया है कि खंड विकास अधिकारी प्रतिदिन समीक्षा करे, वहीं उन्होंने शतप्रतिशत रिमांड व रजिस्ट्रेशन की कार्यवाई पूर्ण कराए साथ ही अपूर्ण आवासों को शीघ्र ही पूर्ण कराएं जाने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने मनरेगा कार्यों की समीक्षा करते हुए समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी 3दिवसों में शत प्रतिशत आधार सीडिंग हेतु, महिला मेट नियोजन व सत्यापन समय से कर लिया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए यदि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही प्रकाश में आती है तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। बैठक में खंड विकास अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.