G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात

मुख्य विकास अधिकारी  ने भैसाया गौशाला का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश

रसूलाबाद विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत भैसाया ग्राम पंचायत का मजरा पाल नगर के निकट बसाए जा रहे 63  विस्थापित हिंदू परिवारों के रहन-सहन के स्थान को देखने के लिए मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय पहुँचीं जहां पर उन्होंने बंगाली हिंदू परिवारों से संवाद किया और कहा कि 1 माह में आवासों को पूर्ण करें।

अमन यात्रा,  कानपुर देहात। रसूलाबाद विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत भैसाया ग्राम पंचायत का मजरा पाल नगर के निकट बसाए जा रहे 63  विस्थापित हिंदू परिवारों के रहन-सहन के स्थान को देखने के लिए मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय पहुँचीं जहां पर उन्होंने बंगाली हिंदू परिवारों से संवाद किया और कहा कि 1 माह में आवासों को पूर्ण करें। वही विस्थापित हिंदू परिवारों ने विद्युत समस्या सहित अन्य कुछ समस्याएं भी मुख्य विकास अधिकारी को बताई जिसके बाद उन्होंने संबंधित को निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बंगाली हिन्दू पारिवारों से कहा कि उन्हें आवास निर्माण कार्य जाने हेतु एक लाख बीस हजार रुपये की क़िस्त स्थानांतरित कर दी गयी जिससे वे आवासों को आगामी एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कर लें उन्होंने सम्बंधित लाभार्थियों से 90 दिन की मजदूरी दिए जाने के सम्बन्ध में पूछा गया जिस पर समस्त लाभार्थियों ने मुख्य विकास अधिकारी को बताया कि उन्हें मनरेगा मजदूरी समय से प्राप्त हो रही है। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिए कि समस्त लाभार्थियों की खुली बैठक करवाते हुए परिवार रजिस्टर बना लिए जाए ताकि लाभार्थियों को ई-श्रम कार्ड, गोल्डन कार्ड ,मनरेगा जॉब कार्ड की सुविधा मिला सके उन्होंने बिजली विभाग से सम्बंधित अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि हर घर में बिजली कनेक्शन का कार्य भी शीघ्र पूर्ण हो जाए ताकि लाभार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो साथ ही समस्त लाभार्थियों के घरों में कैटिल शेड का निर्माण भी शीघ्र पूर्ण हो जाए ।
इसके पश्चात उन्होंने जल निगम  द्वारा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे पानी की टंकी के निर्माण कार्य कर निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने पानी की टंकी के निर्माण कार्य को मानक के अनुरूप समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीँ निरीक्षण में उन्होंने प्रस्तावित भूमि पर खेल का मैदान, अमृत सरोवर का अवलोकन किया उन्होंने सम्बंधित को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य शीघ्र ही पूर्ण करवाते हुए ग्राम को मॉडल ग्राम बनाया जाए । उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि लाभार्थियों के आवासों में सोकपिट का भी निर्माण कार्य शीघ्र करा दिया जाए। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने भैसाया गौशाला का भी निरीक्षण किया।
वर्तमान में गौशाला में 147 पशु मौके पर है। मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गौशाला में संरक्षित पशुओं हेतु एक अतिरिक्त शेड का निर्माण शीघ्र करवाया जाए ताकि संरक्षित गौवंशों को किसी भी प्रकार की हानि न पहुचे।उन्होंने गौशाला में संरक्षित पशुओं हेतु पीने के पानी की व्यवस्था को परखा वर्तमान में गौशाला में सिर्फ एक पानी की टंकी स्थापित है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि पशुओं हेतु एक पानी की टंकी का निर्माण शीघ्र कराया जाए ताकि पशुओं को पानी प्रयाप्त मात्रा में मिलता रहे।गौशाला में हरा चारा, भूसा, चोकर इत्यादि गौवंश को उपलब्ध कराया जा रहा है तथा सर्दी से बचाने हेतु पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं।
मुख्य विकास अधिकारी  ने कहा कि गौशाला के बाहर कर्मचारियों का ड्यूटी चार्ट लगा दिया जाए जिसमें नाम, समय मोबाइल नंबर अंकित रहे तथा गौवंशो को समय से हरा चारा, पानी, चोकर इत्यादि उपलब्ध कराया जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की  जाए। इसके पश्चात उन्होंने देहाती मार्ट का शुभारंभ किया उन्होंने ग्राम वासियों से अपील की वे देहाती मार्ट से ही उत्पादों का क्रय करें ताकि माहिलाएं आत्मनिर्भर एवं शसक्त बने एवं आप सभी को घर बैठे समस्त उत्पाद उपलब्ध हो सके।
Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदर्शन और ज्ञापन का दिखा असर

लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More

19 minutes ago

शिक्षकों को न बनाएं राजनीतिक खेल का मोहरा

आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More

54 minutes ago

बिग ब्रेकिंग: आयकर रिटर्न भरने के लिए आज एक और मौका

नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More

1 hour ago

कानपुर देहात में वैना नहर में मिले युवक के शव के पोस्टमार्टम में सनसनीखेज खुलासा

पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More

14 hours ago

कानपुर देहात में गुमशुदा महिला सकुशल बरामद,किया गया परिजनों के सुपुर्द

पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More

14 hours ago

कानपुर देहात में रविवार से लापता दो किशोरियों के मामले में पुलिस के हांथ खाली

पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More

15 hours ago

This website uses cookies.