दिव्यांग बच्चों ने दिखाया अपनी अदभुत प्रतिभा का नजारा, जीते इनाम
हर साल 3 दिसंबर को दुनियाभर में विश्व दिव्यांग दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का अहम मकसद है दिव्यांगों के प्रति लोगों के व्यवहार में बदलाव लाना और उनमें उनके अधिकारों के प्रति जागरुकता लाना।
- अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, अधिकारियों ने की प्रशंसा
- नृत्य गायन में रंगोली में अंजली कक्षा 5 संविलियन विद्यालय मकरंदपुर अमरौधा प्रथम, दीक्षा कक्षा 7 कन्या यूपीएस पुखरायां अमरौधा द्वितीय
- पुरस्कार वितरण में बच्चों को प्रशस्ति पत्र, मेडल, टिफिन, वाटर बोतल इत्यादि गिफ्ट दिए गए।
अमन यात्रा, कानपुर देहात। हर साल 3 दिसंबर को दुनियाभर में विश्व दिव्यांग दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का अहम मकसद है दिव्यांगों के प्रति लोगों के व्यवहार में बदलाव लाना और उनमें उनके अधिकारों के प्रति जागरुकता लाना। हर साल इस दिन दिव्यांग बच्चों के विकास, कल्याण, समाज में उन्हें बराबरी का दर्जा देने पर गहन चर्चा की जाती है। इस अवसर पर शनिवार को दिव्यांग बच्चों के लिए सभी विकासखंडों में खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिसमें जनपद के समस्त विकासखंडों से प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान हासिल करने वाले बच्चों ने प्रतिभाग किया।
इनकी संख्या लगभग 100 से ज्यादा रही। विभिन्न प्रकार की खेलकूद गतिविधियां कराई गई जैसे रस्साकशी, चित्रकला, रंगोली, 50 मीटर दौड़, छूकर पहचानो, गायन, नृत्य इत्यादि। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिलाधिकारी नेहा जैन उपस्थित रहीं जिन्होंने सभी दिव्यांग बच्चों और उनके अभिभावकों का मार्गदर्शन किया और सभी को यह संदेश दिया कि दिव्यांगता अपने में अद्वितीय है और हर अभिभावक को प्रेरित किया कि वह ऐसे हर एक बच्चे को प्रोत्साहित करें और बाकी उसे किसी बच्चों से कम ना समझे क्योंकि यह बच्चे भले ही शारीरिक रूप से समस्याओं से ग्रसित हैं परंतु इनमें दिव्य शक्ति होती है जो समान जन में नहीं होती।
पुरस्कार वितरण में बच्चों को प्रशस्ति पत्र, मेडल, टिफिन, वाटर बोतल इत्यादि गिफ्ट दिए गए।आयोजित कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक) शिवा त्रिपाठी खंड शिक्षाधिकारी मुख्यालय एवं प्रभारी जिला समन्वयक समेकित शिक्षा संजय गुप्ता के साथ ही विशेष शिक्षक ऋषि कांत आर्य शोभा अतुल तोमर बृजेश त्रिपाठी, एसआरजी क्रमश: अनंत त्रिवेदी अजय कुमार गुप्ता संत कुमार दीक्षित कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
खेल प्रतियोगिता परिणाम :-
परिणाम में दौड़ में सौम्या कक्षा 2 संविलियन विद्यालय कंजरी रसूलाबाद प्रथम,
आशा कक्षा 5 संविलियन विद्यालय कंजरी प्रथम रसूलाबाद द्वितीय,
चित्रकला प्रतियोगिता में रौनक कक्षा 6 यूपीएस मवाई मुक्ता डेरापुर प्रथम, रागिनी कक्षा 8 संविलियन कपाशी खुर्द डेरापुर द्वितीय,
सुलेख प्रतियोगिता में इस्तेमा खातून कक्षा 7 यूपीएस बिलहापुर अमरौधा प्रथम, दीक्षा तिवारी कक्षा 7 यूपीएस पुखराया अमरौधा द्वितीय,
गायन प्रतियोगिता में अंगद कक्षा 8 यूपीएस कालपी अमरौधा प्रथम, नैना भदौरिया कक्षा 8 यूपीएस रूरा अकबरपुर द्वितीय,
रस्साकशी प्रतियोगिता में शिवा कक्षा 4, सत्यम कक्षा 8, संजय ,आशिक शिवम, प्रवेश गौरव ,आदित्य ,ऋषि, शिवा प्रथम आए।
कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में अंकुश कक्षा 7 यूपीएस बैरी दरियाव मैथा प्रथम, दीपांशु कक्षा 8 यूपीएस बर्रा थर्रा रसूलाबाद द्वितीय,
नृत्य में दीक्षा तिवारी कक्षा 7 यूपीएस पुखराया अमरौधा प्रथम, शिखा सिंह कक्षा 5 प्राथमिक विद्यालय रुरवाहार अकबरपुर द्वितीय,
नृत्य गायन में रंगोली में अंजली कक्षा 5 संविलियन विद्यालय मकरंदपुर अमरौधा प्रथम, दीक्षा कक्षा 7 कन्या यूपीएस पुखरायां अमरौधा द्वितीय, छूकर पहचानो में जया कक्षा 5 प्राथमिक विद्यालय बगीत भरथू झिंझक प्रथम, नितिन कक्षा 3 उच्च प्राथमिक विद्यालय भवनपुर रसूलाबाद द्वितीय स्थान।