G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात- छात्रों का शैक्षिक स्तर जांचने के लिए पांच दिसंबर सोमवार को परीक्षा कराई जायेगी। पहली बार परिषदीय स्कूल के छात्र-छात्राओं को ओएमआर शीट पर परीक्षा देनी होगी। यूपी बोर्ड की तर्ज पर कराई जा रही इस परीक्षा को संपन्न कराने के लिए प्रत्येक स्कूल में पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है। अधिकारियों ने इस परीक्षा को हौवा बना दिया है। इस परीक्षा में इतने नियम कानून लागू कर दिए गए हैं जितने कि किसी प्रतियोगी परीक्षा में भी नहीं होते हैं। इस परीक्षा में निरीक्षण हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपने स्तर से अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, डाइट प्राचार्य, वित्त एवं लेखाधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी एवं अन्य सभी विभागों के अधिकारियों को पांच पांच स्कूलों के निरीक्षण हेतु लगाया गया है। इतनी सख्ती तो किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं तक में नहीं होती है जितनी कि निपुण एसेसमेंट परीक्षा में की जा रही है। वैसे तो इस परीक्षा को संपन्न कराने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को जिम्मेदारी सौंपी गई है लेकिन इसकी पूरी कमान जिलाधिकारी नेहा जैन ने ले रखी है उनका कहना है कि पूरे प्रदेश में हमारे जनपद में सबसे अधिक सुचिता एवं नियमों के अनुसार निपुण असेसमेंट परीक्षा आयोजित की जाएगी।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि कक्षा एक से तीसरी तक के विद्यार्थियों का आंकलन निपुण लक्ष्य के आधार पर होगा और कक्षा चौथी से आठवीं तक के विद्यार्थियों का आंकलन लर्निंग आउटकम के आधार पर होगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेशानुसार कक्षा एक से तीन तक के विद्यार्थियों की परीक्षा परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और कक्षा चौथी से आठवीं तक के विद्यार्थियों की परीक्षा दोपहर 12.30 से 2.00 बजे तक कराई जाएगी।
इसके लिए सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं सभी स्कूलों में पर्यवेक्षक तैनात कर दिए गए हैं। निरीक्षण हेतु टीमें भी गठित कर दी गई हैं किसी भी विद्यालय में किसी भी प्रकार की समस्या के लिए ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना भी की गई है।
कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में भेवान गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज… Read More
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आईएएस अधिकारी मोनिका रानी को स्कूल शिक्षा का प्रभारी महानिदेशक नियुक्त किया… Read More
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
This website uses cookies.