पुखरायां: सर्विस फोर्स कंपनी की पहली शाखा का भव्यतम शुभारंभ
प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के द्वारा पुखरायां कस्बा के मुख्य मार्ग किदवई नगर में प्रतिष्ठित व्यवसायी भूपेंद्र सचान के पुत्र के द्वारा खोले गए नए प्रतिष्ठान सर्विस फोर्स शुभारंभ किया जाना था पर मैनपुरी उपचुनाव में रहने के कारण वह कार्यक्रम में नहीं आ पाए और उनके भाई एवं कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि अशोक सचान ने बृजेंद्र सिंह सचान व पालिका अध्यक्ष प्रकाश संखवार आदि के साथ सर्विस फोर्स का शुभारंभ किया।
- सर्विस चार्ज के संचालक प्रतिष्ठित व्यवसायी भूपेंद्र सचान के पुत्र सुमित सचान ने बताया कि उनके यहां सभी कंपनी व सभी प्रकार की मोटरसाइकिल,स्कूटी की सर्विस धुलाई सहित की जाएगी
- सर्विस का कार्य कंपनी के कुशल इंजीनियर मशीनरी के माध्यम से करेंगे और 6 किलोमीटर के दायरे में वाहन खराब होने पर वहां तक पहुंच कर सुविधापूर्ण कार्य किया जाएगा।
पुखरायां 4 दिसंबर। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के द्वारा पुखरायां कस्बा के मुख्य मार्ग किदवई नगर में प्रतिष्ठित व्यवसायी भूपेंद्र सचान के पुत्र के द्वारा खोले गए नए प्रतिष्ठान सर्विस फोर्स शुभारंभ किया जाना था पर मैनपुरी उपचुनाव में रहने के कारण वह कार्यक्रम में नहीं आ पाए और उनके भाई एवं कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि अशोक सचान ने बृजेंद्र सिंह सचान व पालिका अध्यक्ष प्रकाश संखवार आदि के साथ सर्विस फोर्स का शुभारंभ किया और कहा कि इससे क्षेत्रवासियों के साथ-साथ कस्बा वासियों को लाभ पहुंचेगा। मालूम हो
पुखराया कस्बा के मुख्य मार्ग किदवई नगर में सर्विस फोर्स कंपनी की पहली शाखा का भव्य शुभारंभ हुआ सर्विस चार्ज के संचालक प्रतिष्ठित व्यवसायी भूपेंद्र सचान के पुत्र सुमित सचान ने बताया कि उनके यहां सभी कंपनी व सभी प्रकार की मोटरसाइकिल,स्कूटी की सर्विस धुलाई सहित की जाएगी जिसके लिए सालाना स्कीम चलाई जा रही है जिसमें उनके यहां के वर्कर होम डिलीवरी कि फ्री सर्विस देंगे और सालाना स्कीम में चार सर्विस दी जाएंगी साथ ही इस योजना के तहत उपहार भी दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सर्विस का कार्य कंपनी के कुशल इंजीनियर मशीनरी के माध्यम से करेंगे और 6 किलोमीटर के दायरे में वाहन खराब होने पर वहां तक पहुंच कर सुविधापूर्ण कार्य किया जाएगा।इस मौके पर प्रहलाद सचान,बृजेश सचान, ब्रह्म प्रकाश सचान,संजय सचान, राम अवतार कटियार, सौरभ, शोभित सचान आदि भी मौजूद रहे।