दो बाइक सवार युवक पेड़ से टकराकर गंभीर रूप से हुए घायल, एक की मौत
मलासा विकासखंड के अंतर्गत हैदरपुर निवासी दो बाइक सवार युवक रविवार की रात्रि किसी शादी समारोह से घर वापस आते समय देवीपुर के पास किसी पेड़ से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से एक की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई तथा दूसरे का उपचार जारी है वहीं सूचना पर पहुंची देवीपुर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
अमन यात्रा, पुखरायां। मलासा विकासखंड के अंतर्गत हैदरपुर निवासी दो बाइक सवार युवक रविवार की रात्रि किसी शादी समारोह से घर वापस आते समय देवीपुर के पास किसी पेड़ से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से एक की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई तथा दूसरे का उपचार जारी है वहीं सूचना पर पहुंची देवीपुर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ये भी पढ़े- संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय मे निपुण असिस्मेंट टेस्ट सम्पन्न
मिली जानकारी के अनुसार मलासा विकासखंड के अंतर्गत हैदरपुर निवासी अमन पुत्र पप्पू उम्र करीब 22 वर्ष तथा नरेश पुत्र स्वर्गीय राजेश उम्र करीब 23 वर्ष रविवार की शाम बाइक से किसी शादी समारोह में भाग लेने के लिए निकले थे वहां से वापस आते समय देवीपुर के पास बाइक के किसी पेड़ से टकरा जाने के कारण दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आनन फानन में उपचार के लिए देवीपुर सीएचसी ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात दोनो को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़े- चंदौलीः आया अध्यक्ष पद का आरक्षण, हुआ यह सीट……
जहां पर अमन पुत्र पप्पू की देर रात उपचार के दौरान मृत्यु हो गई तथा दूसरे का उपचार जारी है वहीं सूचना पर पहुंचे देवीपुर चौकी इंचार्ज परवेज अली ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाल अजय पाल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।