सीडीओ सौम्या ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम गौर में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का किया निरीक्षण,दिए निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय द्वारा जनपद में विकासखंड अमरौधा के ग्राम गौर में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया गया।

- उच्चीकृत अकैडमी ब्लॉक एवं हॉस्टल ब्लॉक के निर्माण कार्य को देख मुख्य विकास अधिकारी ने गुणवत्ता जांच के दिए निर्देश
- बच्चों को अच्छी से अच्छी सुविधाएं मुहैया कराना एवं उन्हें प्रेरित करना हमारा कर्तव्य है जिसे हम सभी को जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए निर्वाहन:-मुख्य विकास अधिकारी
अमन यात्रा, पुखरायां । मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय द्वारा जनपद में विकासखंड अमरौधा के ग्राम गौर में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया गया।जिसमें उनके द्वारा विद्यालय में बालिकाओ को गणित विषय मे दक्ष बनाने हेतु संचालित ख़ान अकैडमी ऑनलाइन प्रशिक्षण के संबंध में बालिकाओं से ऑनलाइन असाइनमेंट कराया गया जिसमे बालिकाओ ने पूर्ण उत्साह से प्रतिभाग किया उन्होंने विद्यालय में आईआईटी गांधी नगर गुजरात द्वारा प्रेषित क्यूरोसिटी बॉक्स के उपयोग के विषय मे भी विज्ञान शिक्षिका रंजीता एवं बालिकाओ से प्रश्न किये गए जिसका बच्चों ने संतोषजनक उत्तर दिए।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शिक्षिकाओ को बालिकाओ को लगन एवं नवाचार के साथ पढ़ाने के निर्देश दिए जिसके पश्चात उन्होंने बालिकाओ की डोरमेट्री का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। विद्यालय में उच्चीकृत अकैडमी ब्लॉक एवं हॉस्टल ब्लॉक के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण कर थर्ड पार्टी से गुणवत्ता चेक कराने के निर्देश दिए। साथ ही विद्यालय में स्पोर्ट्स ग्राउंड, बैडमिंटन कोर्ट,इंटर लॉकिंग कराने के निर्देश सोलर प्लांट शीघ्र ही सही कराये जाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी से अच्छी सुविधाएं मुहैया कराना एवं उन्हें प्रेरित करना हमारा कर्तव्य है जिसे हम सभी को जिम्मेदारी के साथ निर्वाहन करना चाहिए।
उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयक बालिका शिक्षा को निर्देश दिए कि उक्त निर्माण कार्य शीघ्र ही पूर्ण करा लिए जाए ताकि बालिकाओं को इनका लाभ मिल सके। मौके पर जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.