कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

जिलाधिकारी नेहा ने हर घर जल टोटी से पहुंचाने हेतु नामित 04 कारदाई संस्था द्वारा कराए गए कार्यों की प्रगति का जायजा लिया

जिलाधिकारी नेहा जैन, कानपुर देहात द्वारा प्रत्येक जनपद वासियों को नल के माध्यम से जल उपलब्ध कराने हेतु जल जीवन मिशन के अंतर्गत शासन की प्राथमिकता की योजना की कार्य योजना पर प्रकाश डाला गया तथा जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा जनपद को विभिन्न कार्य कराये जाने हेतु नामित 04 कार्यदायी संस्थाओं से उनके कार्यो के लक्ष्य एवं अद्यतन प्रगति के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जानकारी ली गयी.

अमन यात्रा, कानपुर देहात।  जिलाधिकारी नेहा जैन, कानपुर देहात द्वारा प्रत्येक जनपद वासियों को नल के माध्यम से जल उपलब्ध कराने हेतु जल जीवन मिशन के अंतर्गत शासन की प्राथमिकता की योजना की कार्य योजना पर प्रकाश डाला गया तथा जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा जनपद को विभिन्न कार्य कराये जाने हेतु नामित 04 कार्यदायी संस्थाओं से उनके कार्यो के लक्ष्य एवं अद्यतन प्रगति के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जानकारी ली गयी जिसमें अधिशासी अभियंता जल निगम द्वारा बताया गया कि जैसे मैं0 इण्डियन ह्यूम पाइप कम्पनी लि0 का लक्ष्य 118 नग राजस्व ग्रामों के सापेक्ष वर्तमान तक मात्र अभी तक 68 नग राजस्व ग्रामों में पेयजल योजनाओं पर कार्य प्रारम्भ किये गये। यह स्थिति सन्तोजनक नही है। इसी क्रम में कार्यदायी संस्था मैं0 जी0वी0पी0आर0 इंजीनियरर्स लि0 के निर्धारित लक्ष्य 323 नग राजस्व ग्रामों के सापेक्ष मात्र 34 ग्रामों में पेयजल योजनाओं पर कार्य प्रारम्भ किये गये। जोकि सन्तोजनक नही है। इसी प्रकार तीसरी अन्य कार्यदायी संस्था मैं0 वी0एस0ए0 -एस0सी0एल0 इन्फ्राटेक कम्पनी लि0 का निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पेयजल योजनाओं पर कार्य पूर्ण करने का समय निर्धारण करते हुए सभी संस्थाओं को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़े-  शीतलहर के दृष्टिगत जनहित के लिए जारी किए गए दिशा निर्देश

योजनाओं की भौतिक प्रगति एवं गुणवत्ता सुनिचित करने हेतु उक्त सभी संस्थाओं को निर्देश दिये गये है कि गुणवत्ता से सम्बन्धित किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाये। उन्होंने शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में रोड को छतिग्रस्त करने से पूर्व लोक निर्माण विभाग से एनओसी प्राप्त किए जाने की कार्यवाही सुन पाए जाने पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता जल निगम को प्रत्येक सोमवार आयोजित बैठक में अनापत्ति प्रमाण पत्र हेतु रोड का विवरण उपलब्ध कराए जाने एवं प्रत्येक सप्ताह गुरुवार को पुणे आयोजित होने वाली बैठक में लोक निर्माण विभाग से एनओसी प्राप्त किए जाने हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 तक प्रत्येक घर को हर घर नल योजना से संतृप्त किया जाना है जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा शीतलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़े-  एसजीएसटी टीम के आने की सूचना मिलते ही झींझक के व्यापारियों में मचा हड़कंप, दुकान बंद कर भागे लोग

उक्त के अतिरिक्त जनपद को नामित आई0एस0ए0 के कार्यो पर विस्तृत चर्चा की गयी तथा निर्दे दिये गये कि उनको आवंटित ग्राम पंचायत पर पूरे मनोयोग से कार्य करें अन्यथा कि स्थिति में कार्यवाही के लिये तैयार रहे। बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम, लोक निर्माण विभाग आदि अधिकारीगण, कार्यदाई संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button