कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का हुआ सम्पन्न, विधायक व ब्लाक प्रमुख ने वर-वधुओं को उपहार भेंट कर दिया आशीर्वाद
सामूहिक विवाह समारोह का शुक्रवार को आयोजन किया गया। रसूलाबाद के असालतगंज कस्बे में स्थित गैलेक्सी गार्डन में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह समारोह संपन्न हुआ। जिनमें 71 जोड़ों ने गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया। परिणय बंधन के इस शुभ अवसर पर जिले के जनप्रतिनिधि एवं अफसरों ने नवविवाहित जोड़ों को शुभ आशीष प्रदान करते हुए सुखद जीवन की कामना की।
अमन यात्रा , रसूलाबाद : सामूहिक विवाह समारोह का शुक्रवार को आयोजन किया गया। रसूलाबाद के असालतगंज कस्बे में स्थित गैलेक्सी गार्डन में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह समारोह संपन्न हुआ। जिनमें 71 जोड़ों ने गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया। परिणय बंधन के इस शुभ अवसर पर जिले के जनप्रतिनिधि एवं अफसरों ने नवविवाहित जोड़ों को शुभ आशीष प्रदान करते हुए सुखद जीवन की कामना की।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत निर्धारित उपहार भी नवविवाहित जोड़ों को प्रदान किए गए। इस दौरान संबोधित करते हुए विधायक पूनम संखवार ने कहा कि बेटियों को समाज की कुरीतियों से बचाने का कार्य प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा किया जा रहा है।जिससे बेटियां बोझ न लगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की समस्त गरीब बेटियों को अपने परिवार का सदस्य मानकर उनका बचपन से शिक्षा एंव शादी तक का बीड़ा उठाने का कार्य किया है।
आज प्रदेश के साथ ही अन्य प्रदेशों में भी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की सराहना की जा रही है। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि किशन दुबे छुन्नी ने योजना की सराहना करते हुए बताया कि सामूहिक विवाह कराने की सरकार की यह एक अच्छी पहल है। शादी का पूरा खर्च शासन के द्वारा वहन किया जा रहा है। प्रत्येक जोड़े पर 51 हजार रुपये का व्यय किया जा रहा है। इनमें से 35 हजार रुपये कन्या के बैंक खाते में जमा किए गए हैं। इस योजना का गांव-गांव में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करेंगे। खंड विकास अधिकारी कमलेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एक पुनीत कार्य है, इससे समाज के प्रत्येक गरीब परिवार के व्यक्तियों को लाभ मिल रहा है।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी जितेंद्र कटियार , अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार शुक्ला, मंडल अध्यक्ष पंकज दुबे, राजेश गुप्ता, वरिष्ठ लिपिक अमित कुमार , वरिष्ठ सहायक देवेंद्र कुमार, एडीओ पंचायत दिनेश कुमार पांडेय, पूर्व प्रधान मुमताज अहमद भोला,सचिव कमलेश राना, ब्रह्मराज, दिनेश सोनकर, पूर्व जिला मंत्री अमित सिंह, गौरव सिंह, दीपक गुप्ता, राजू राठौर, लाखन राजपूत, गैलेक्सी गार्डन के प्रबंधक मो अरशद लालू, रज्जू खान, प्रधान प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार,फिरोज खान, अक्षय दुबे, सुखबीर सिंह चौहान, मीनू शुक्ला, प्रमोद त्रिवेदी सहित कई लोग रहे।