मलासा : 65 जोड़ों ने थामा एक दूजे के हाथ बोले हरदम रहेंगे साथ
मलासा विकासखंड के अंतर्गत मोहम्मदपुर स्थित श्रीकृष्ण औधोगिक इंटर कॉलेज में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत खंड विकास अधिकारी मलासा की अध्यक्षता में तथा कार्यक्रम प्रभारी ग्राम विकास अधिकारी मो. जावेद की देखरेख में 65 जोड़ों का वैवाहिक कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न कराया गया.

- मुख्यमंत्री सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न, लोगो ने जमकर उठाया लुफ्त
ब्रजेन्द्र तिवारी , पुखरायां। मलासा विकासखंड के अंतर्गत मोहम्मदपुर स्थित श्रीकृष्ण औधोगिक इंटर कॉलेज में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत खंड विकास अधिकारी मलासा की अध्यक्षता में तथा कार्यक्रम प्रभारी ग्राम विकास अधिकारी मो. जावेद की देखरेख में 65 जोड़ों का वैवाहिक कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न कराया गया.
इस अवसर पर उन्हे उपहार भी भेंट किए गए।शुक्रवार को विकासखंड के श्रीकृष्ण औधोगिक इंटर कॉलेज मोहम्मदपुर में उत्तर प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी मलासा शिव गोविंद पटेल ने की वहीं कार्यक्रम में तहसीलदार भोगनीपुर अनीता शेखर,ब्लॉक प्रमुख स्वतंत्र पासवान,कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि प्रमोद त्रिपाठी,प्रधान संघ अध्यक्ष हरजीत सिंह यादव ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
इस अवसर पर विकासखंड के 65 जोड़ों का वैवाहिक कार्यक्रम आचार्यों सुमित तिवारी,सत्यम पाण्डेय,श्याम बिहारी,आर्यन द्विवेदी,वीरेंद्र तिवारी,हरिमोहन के द्वारा मंत्रोचार के साथ संपन्न कराया गया इस दौरान वैवाहिक जोड़ों को वस्त्र व गहने भी उपहार स्वरूप भेंट किए गए तथा वैवाहिक प्रमाण पत्र दिए गए वहीं इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद लोगों के लिए भोजन व्यवस्था भी की गई तथा सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा तथा लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया।
इस मौके पर एडीओ आईएसबी विमल सचान, एडीओ पंचायत अखिलेश कुशवाहा, टीए अरविंद कुमार, प्रधान पति रामू संखवार, शशिकांत शुक्ला सहित पंचायत सचिव भी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.