कानपुर देहात

जिलाधिकारी नेहा ने रसधान गौशाला का किया निरीक्षण अवस्थाएं पाए जाने पर लगाई कड़ी फटकार

जिलाधिकारी नेहा जैन ने आज प्रातः करीब 10:00 बजे सिकंदरा तहसील क्षेत्र के रसधान में संचालित गौशाला का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को गौशाला में करीब 26 गोवंश मौजूद मिले गौशाला में कम जगह होने के कारण अवस्थाएं पाए जाने पर उन्होंने एसडीएम एवं खंड विकास अधिकारी राजपुर को दूसरी जगह चिन्हित कर गौशाला को संचालित किए जाने हेतु निर्देशित किया तथा गौशाला में अव्यवस्थाएं पाए जाने पर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान, सचिव आदि को कड़ी फटकार लगाते हुए गौशाला में संपूर्ण व्यवस्थाए दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया.

अमन यात्रा , कानपुर देहात : जिलाधिकारी नेहा जैन ने आज प्रातः करीब 10:00 बजे सिकंदरा तहसील क्षेत्र के रसधान में संचालित गौशाला का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को गौशाला में करीब 26 गोवंश मौजूद मिले गौशाला में कम जगह होने के कारण अवस्थाएं पाए जाने पर उन्होंने एसडीएम एवं खंड विकास अधिकारी राजपुर को दूसरी जगह चिन्हित कर गौशाला को संचालित किए जाने हेतु निर्देशित किया तथा गौशाला में अव्यवस्थाएं पाए जाने पर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान, सचिव आदि को कड़ी फटकार लगाते हुए गौशाला में संपूर्ण व्यवस्थाए दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया, उन्होंने कहा कि गौवंशो को हरा चारा उपलब्ध कराने हेतु नेपियर घास को तैयार किये जाने पर जोर दिया एवं इसकी उपलब्धता शीघ्र सुनिश्चित कराएं जानें के निर्देश दिये।

उन्होनें रसधान में विगत अक्टूबर से लेकर दिसंबर माह तक हुई 7 गौवंशों की मृत्यु के संबंध में पड़ताल करते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं संबंधित स्थानीय चिकित्सा अधिकारी द्वारा संयुक्त रिपोर्ट प्रेषित करने एवं किए गए पंचनामा तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ गोवंशो की मृत्यु शरीर के निस्तारण किस प्रकार किए गए हैं उसकी आख्या प्रेषित करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को जिन गोवंशो की मृत्यु हुई है उनका पोस्टमार्टम रिपोर्ट अवश्य जांच की जाए तथा जो गोवंश गौशाला में है उन्हें समय से हरा चारा, पानी, चोकर, भूसा आदि उपलब्ध कराएं तथा सर्दी के चलते गौशाला में त्रिपाल, अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने रसधान में बड़ी गौशाला के निर्माण हेतु चिन्हित की गई करीब 4 बीघे की जमीन का निरीक्षण किया तथा उपस्थित उप जिलाधिकारी सिकंदरा एवं खंड विकास अधिकारी राजपुर को निर्देशित किया कि यहां पर शीघ्र गौशाला का निर्माण कर ज्यादा से ज्यादा गोवंशों को संरक्षित किया जाए। वहीं जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना एवं उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित भी किया।

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने राजपुर विकासखंड क्षेत्र के कांधी में संचालित हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर तथा एएनएम सेंटर का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान ओपीडी के दौरान उपस्थित चिकित्सक द्वारा बताया गया कि आज करीब 10 मरीजों का इलाज किया गया है तथा अस्पताल में दवा उपलब्ध है, जिलाधिकारी ने उपस्थित चिकित्सक को निर्देशित किया कि यहां पर संपूर्ण व्यवस्थाए दुरस्त रखें तथा मरीजों के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही ना हो तथा साफ-सफाई की व्यवस्था दुरस्त रहे, वहीं उन्होंने एएनएम सेंटर के निरीक्षण के दौरान उपस्थित एएनएम एवं आशाओं ने बताया कि जीरो से 5 वर्ष तक के टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है, इस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से ना छूटे इस पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी सिकंदरा, खंड विकास अधिकारी राजपुर, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवकीनंदन लवानिया आदि उपस्थित रहे।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

कुशल प्रवक्ता वी के मिश्रा के सेवानिवृत्ति पर फेयरवेल पार्टी का आयोजन,दी गई भावभीनी विदाई

पुखरायां।पुखरायां कस्बे के रामस्वरूप ग्राम उद्योग इंटर कॉलेज में बुधवार को इसी माह सेवानिवृत्त हुए…

8 hours ago

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी, बैंकर्स को दिए कड़े निर्देश

कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के संबंध…

9 hours ago

कानपुर देहात में अधिवक्ताओं की भर्ती हेतु साक्षात्कार 19 अप्रैल से होगा प्रारंम्भ

कानपुर देहात। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर…

10 hours ago

पुलिस ने हत्या के प्रयास में आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पुखरायां।कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में थाना रसूलाबाद पुलिस ने बड़ी…

11 hours ago

एक छूटी परीक्षा, पर बुलंद हौसला! यूपी किराना विद्यालय की ‘आज्ञा’ ने रचा इतिहास

कानपुर। गम के बादल छाए, छूटी एक इम्तिहान की कड़ी, पर इस बिटिया ने अपनी…

14 hours ago

This website uses cookies.