अमन यात्रा , अकबरपुर। जनपद के रामस्वरूप ग्राम उद्योग स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुखरायां के प्राचार्य डॉ0 मुकेश चन्द्र द्विवेदी को काउंसिल फॉर ब्रांड, बिजनेस प्रमोशंस एण्ड रिसर्च संस्था द्वारा इंटरनेशनल अवॉर्ड्स फॉर एजुकेशनल एक्सीलेंस 2022 से सम्मानित किया गया है। संपूर्ण भारत वर्ष के शिक्षाविदों में से विभिन्न कड़े मापदंडों के आधार पर चयन समिति द्वारा 100 इंपैक्टफुल एजुकेशन लीडर्स को चुना गया है जिसमें अंतिम चयन सूची में डॉ0 मुकेश चन्द्र द्विवेदी जी ने अपनी जगह बनाई है, जो संपूर्ण जनपद के लिए अत्यंत गौरव की बात है।
नई दिल्ली में दस दिसंबर को आयोजित सम्मान समारोह में राज्यसभा सांसद श्री बृजलाल द्वारा यह सम्मान देते हुए डॉ0 द्विवेदी को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
डॉ0 त्रिवेदी के चयन का प्रमुख आधार प्राचार्य के रूप में उनकी उच्च प्रशासनिक दक्षता, डी.लिट. जैसी सर्वोच्च शैक्षणिक उपाधि, पुस्तकों का प्रकाशन, शोध-पत्र प्रकाशन, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में रिसोर्स पर्सन के रूप में सहभागिता, एनसीसी व एनएसएस जैसी गतिविधियों का सफल आयोजन, इग्नू एवं राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय केंद्र का सफल संचालन, विद्यालय एवं विश्वविद्यालय स्तरीय पाठ्य सहगामी क्रियाओं का दक्षतापूर्वक आयोजन तथा विभिन्न संस्थाओं द्वारा प्रदत्त पुरस्कार रहे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद बीपी सरोज, स्वामी विद्या चेतन जी महाराज, भारतीय जनता पार्टी उत्तर भारतीय मोर्चा के जनरल सेक्रेटरी अजय पाठक, महामंडलेश्वर- किन्नर अखाड़ा लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी एवं पूर्व आईएएस बसंत कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही। डॉ. द्विवेदी की इस उपलब्धि पर विभिन्न जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों एवं इष्ट मित्रों ने उनको हार्दिक बधाइयां दी हैं।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.