कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

ग्राम सरैया लालपुर थाना शिवली की घटना की मजिस्ट्रीरियल जॉच हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट, मैथा, नामित

उपरोक्त घटना की गम्भीरता तथा पुलिस अधीक्षक, कानपुर देहात द्वारा की गई संस्तुति दिनांक 13.12.2022 के दृष्टिगत पुलिस अभिरक्षा / दौरान इलाज बलवन्त सिंह पुत्र मुन्ना सिंह निवासी सरैया लालपुर थाना शिवली, कानपुर देहात के मृतक होने की घटना की मजिस्ट्रीरियल जॉच हेतु जिला मजिस्ट्रेट द्वारा महेन्द्र कुमार उप जिला मजिस्ट्रेट, मैथा, कानपुर देहात को नामित किया गया है

अमन यात्रा , कानपुर देहात। पुलिस अधीक्षक, कानपुर देहात ने अपने पत्र संख्या- सी -3 / 2022 दिनांक 13.12.2022 के द्वारा अवगत कराया है कि दिनांक 06.12.2022 को टिकरी सरैया थाना शिवली जनपद कानपुर देहात पर चन्द्रभान सिंह पुत्र बलवान सिंह निवासी सरैंया लालपुर थाना शिवली जनपद कानपुर देहात के साथ लूट की घटित घटना तथा वादी उपरोक्त चन्द्रभान सिंह पुत्र भगवान सिंह की सूचना पर थाना शिवली में दर्ज किये गये मु0अ0सं0-424 / 2022 धारा-392 भा0द0वि० बनाम अज्ञात के विरूद्ध के क्रम में विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्तगण अविनाश कुशवाहा, सूरज, कल्लू उर्फ शिवा एवं योजना बनाने में बलवन्त सिंह पुत्र मुन्ना सिंह निवासी सरैंया से पुलिस अभिरक्षा में पूँछताछ / इलाज दौरान बलवन्त सिंह पुत्र मुन्ना सिंह निवासी ग्राम सरैया लालपुर थाना शिवली, कानपुर देहात के मृतक होने की घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत मजिस्ट्रीरियल जाँच कराये जाने की संस्तुति पुलिस अधीक्षक, कानपुर देहात द्वारा अपने पत्र दिनांक 13.12.2022 में की गयी है।

ये भी पढ़े-  राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मलासा ब्लाक इकाई ने प्रारंभ किया सदस्यता अभियान

उपरोक्त घटना की गम्भीरता तथा पुलिस अधीक्षक, कानपुर देहात द्वारा की गई संस्तुति दिनांक 13.12.2022 के दृष्टिगत पुलिस अभिरक्षा / दौरान इलाज बलवन्त सिंह पुत्र मुन्ना सिंह निवासी सरैया लालपुर थाना शिवली, कानपुर देहात के मृतक होने की घटना की मजिस्ट्रीरियल जॉच हेतु जिला मजिस्ट्रेट द्वारा महेन्द्र कुमार उप जिला मजिस्ट्रेट, मैथा, कानपुर देहात को नामित किया गया है तथा उन्हें निर्देशित किया गया है कि उपरोक्त घटना की मजिस्ट्रीरियल जॉच कर अपनी सुस्पष्ट जॉच आख्या एक पक्ष में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button