उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूजलखनऊ
फाइलेरिया से बचाव के लिए स्कूलों में खिलाई जाएगी दवा
फाइलेरिया से बचाव के लिए प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। दवा खाने योग्य बच्चों व शिक्षकों को विद्यालय में ही दवा खिलाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
अमन यात्रा, कानपुर देहात। फाइलेरिया से बचाव के लिए प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। दवा खाने योग्य बच्चों व शिक्षकों को विद्यालय में ही दवा खिलाने के निर्देश भी दिए गए हैं। दवा खिलाए जाने का अभियान फरवरी माह में संभावित है। बेसिक शिक्षा निदेशक शुभा सिंह ने सभी जनपदों के बीएसए को निर्देश जारी कर कहा है कि सुबह की प्रार्थना सभा में बच्चों को फाइलेरिया से बचाव के लिए संदेश दें। दवा खाने के लिए शपथ दिलाएं और जागरूक करें। दवा खाने योग्य सभी बच्चों व शिक्षकों को स्कूल में ही दवा खिलाना सुनिश्चित कराएं।
ये भी पढ़े- विद्यार्थियों की तैयार होगी डिजिटल कुंडली
सोशल मीडिया के माध्यम से फाइलेरिया से बचाव के लिए वीडियो व संदेश शेयर करें। स्कूलों में ब्लैक बोर्ड पर अभियान की जानकारी के बारे में लिखें। फाइलेरिया पर निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराएं। बच्चों को पुरस्कृत भी करें। समुदाय में जनजागरूकता के लिए अभियान से दो दिन पहले रैली का आयोजन करें तथा कृत कार्यवाही की आख्या निदेशालय को उपलब्ध कराएं।