औद्योगिक क्षेत्र रनियां के मयूर संस्थान की ओर से दिव्यांगों को वितरित किए गए उपकरण
औद्योगिक क्षेत्र रनियां स्थित कानपुर एडिबल्स प्राइवेट लिमिटेड जो मुख्य रुप से मयूर ब्रांड रिफाइंड के लिए प्रसिद्ध है की ओर से जनपद के चुने हुए दिव्यांगों को कृत्रिम सहायक उपकरण उपलब्ध कराए गए।
- जिलाधिकारी नेहा जैन रहीं उपस्थित कार्यक्रम की सराहना की
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। बीते दिवस जनपद के औद्योगिक क्षेत्र रनियां स्थित कानपुर एडिबल्स प्राइवेट लिमिटेड जो मुख्य रुप से मयूर ब्रांड रिफाइंड के लिए प्रसिद्ध है की ओर से जनपद के चुने हुए दिव्यांगों को कृत्रिम सहायक उपकरण उपलब्ध कराए गए। इस संबंध में आयोजित एक समारोह का उद्घाटन जिलाधिकारी नेहा जैन ने दीप प्रज्वलित कर किया।
संस्थान के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार गुप्त ने उन्हें बुके देकर सम्मानित किया। ज्ञातव्य है कि संस्थान द्वारा समय-समय पर सामाजिक सरोकारों के क्रम में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाति रहे हैं उक्त कार्यक्रम भी उसी की एक कड़ी है जिसमें रोटरी क्लब ऑफ कानपुर सूर्या की ओर से मोटर बैटरी चलित मोटराइड ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, हियरिंग मशीन एवं हेलमेट भी वितरित किए गए।उल्लेखनीय है कि उक्त कार्यक्रम मेंऔरैया,कानपुर देहात, उन्नाव कानपुर नगर से 50 दिव्यांग जनों का मेडिकल परीक्षण के पश्चात अपेक्षित उपकरण उपलब्ध कराए गए।
इस अवसर पर जहाँ जिलाधिकारी ने कहा कि सामाजिक सरोकारों पर आधारित उक्त कार्यक्रम आयोजित करके संस्थान ने प्रसंशनीय कार्य किया है वहीं रोटेरियन अनूप वन्दना अग्रवाल, रोटरी क्लब ऑफ कानपुर के सचिव रोटेरियन ओम प्रकाश अग्रवाल,चार्टर अध्यक्ष रोटेरियन ओमप्रकाश डालमिया,कोषाध्यक्ष रोटेरियन अनूप अनुजा अग्रवाल, प्रीति कंसल,सुधीर शरण गर्ग, आनंद जैन, आर के गर्ग, अनूप नेवटिया,राजेश गोयनका,धर्मेंद्र ठक्कर, संदीप कंसल,शालिनी गुप्ता ,पूजा जैन आदि ने आयोजक संस्थान की प्रशंसा की।उक्त कार्यक्रम की व्यवस्था में संस्थान के सहकर्मी अहमद के योगदान की सराहना की गई।