अमन यात्रा, कानपुर देहात। सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत 1990 में कानपुर देहात की जिलाधिकारी रहीं पूर्व आईएएस श्रीमती जौहरा चटर्जी ने कानपुर देहात जनपद का भ्रमण किया, इस दौरान उन्होंने जनपद में उपस्थित सकारात्मक बदलाव की प्रशंसा की, उन्हांेने कानपुर देहात जनपद को विकास के रास्ते पर पहुंचाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोटि-कोटि बधाई दी। उन्होंने कहा कि जो उस जमाने में सोचा नहीं जा सकता था, आज उसको मूर्त रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुशासन के लिए यह जरूरी है कि अधिकारी लगातार फील्ड विजिट करें, कानपुर देहात में कुछ विशिष्ट सम्भावनायें हैं, जिसको प्रोत्साहित करने से जनपद की दशा एवं दिशा बदल सकती है जैसे यहां पर ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है, इसके लिए गांव में होम स्टे का प्रावधान करना चाहिए, इसके लिए ग्रामीणों को प्रशिक्षित करना चाहिए, विदेशी पर्यटकों केा आकर्षित करने के लिए ग्रामीण पर्यटन को अवश्य बढ़ावा देना चाहिए, सुशासन स्थापित करने के लिए उन्होंने कुछ चीजों पर विशेषरूप से जोर देने को कहा जैसे ग्रामीण चौपाल अधिकारियों द्वारा निरन्तर लगाये जायें, लोक अदालत को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जाये, लोकवाणी केन्द्रों पर कॉमन सर्विस सेन्टर को बेहतर तरीके से संचालित किया जाये, पंचायत सचिवालय के विचार को अधिक से अधिक प्रोत्साहित किया जाये, गांव में प्रगतिशील खेती को बढ़ावा दिया जाये, गांव की गरिमा के अन्तर्गत विशिष्ट कार्य करने वाली महिलाओं/गांव के लोगों के लिए उत्कृष्ट ट्राफी इत्यादि प्रदान किया जाये, जिससे वे अपने कार्याें के प्रति प्रोत्साहित हो सकें, स्कूलों को आधुनिक एवं विशिष्ट बनानेे के लिए निजी व्यक्तियों को गोद लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाये।
उन्होंने कहा कि जनपद को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए पर्यटन और गुणवत्ता युक्त जीवन को अवश्य शामिल करें, इसके साथ ही जिलाधिकारी नेहा जैन ने पुष्प गुच्छ देकर पूर्व आईएएस श्रीमती जौहरा चटर्जी का स्वागत किया, साथ ही जिलाधिकारी ने यू0एन0ओ0 के 17 सहस्त्राब्धि लक्ष्यों पर कानपुर देहात में किये जा रहे कार्यांे का विवरण मुख्य अतिथि के सामने रखा, उन्होंने प्रथम लक्ष्य गरीबी उन्मूलन के सम्बन्ध में बताया कि जनपद में एस0एस0जी0 महिलाओं को रोजगार देकर जनपद के उत्पाद जैसे देहाती पेठा, बुकनू अथवा फाफड़ा आदि को वैश्विक पहचान दिलाने का कार्य किया जा रहा है, द्वितीय लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों व बड़ों को पर्याप्त पोषण मिले जिससे कोई भी व्यक्ति भूख से व्याकुल न हो और स्वस्थ जीवन और स्वस्थ्य समाज का हिस्सा बने इसी के अन्तर्गत उन्होंने तृतीय लक्ष्य स्वस्थ्य जीवन के अन्तर्गत घर पर होने वाले प्रसव को रोकने तथा लड़कियों की भ्रूण स्तर पर हत्या को शून्य किये जाने सहित अच्छे अस्पतालों की उपलब्धता से आमजन मानस को जनपद पलायन न करने तथा बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया कराने सहित योगाभ्यास हेतु स्थल चिन्हित कर व्यापक पैमाने पर प्रोत्साहित करने आदि लक्ष्यों के सम्बन्ध में विस्तार में चर्चा करते हुए जनपद कानपुर देहात के सतत विकास को बढ़ावा देने तथा प्रत्येक क्षेत्र में जनपद की लोकप्रियता बढ़ाने हेतु अग्रसर होकर प्रयासरत रहने का संदेश दिया।
इस दौरान उन्होंने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ी ग्राम खेड़ा तथा रूरवाहार की प्रधान से भी वार्ता कर उनके द्वारा किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की इस वनाधिकारी अनिल कुमार द्विवेदी पायुक्त उद्योग चन्द्रभान सिंह अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशवनाथ गुप्त व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता द्वारा भी विजन 2047 के सम्बन्ध में अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट द्वारा किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, ग्राम प्रधान (वीडियो कान्फ्रेंसिंग) आदि उपस्थित रहे।
कानपुर देहात: भोगनीपुर पुलिस स्टेशन में 2015 में दर्ज एक मामले में, आरोपी निसार सिद्दीकी…
कानपुर देहात: तहसीलदार अकबरपुर ने बताया कि सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलिटेशन काउंसिल, कानपुर से…
कानपुर देहात: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है!…
कानपुर देहात: संदलपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत अकना की प्रधान मोहिनी सिंह के अनुरोध पर,…
कानपुर देहात: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, नव…
कानपुर देहात: अब कानपुर देहात के किसान भी अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं! सरकार ने…
This website uses cookies.