अमन यात्रा,पुखरायां। कैबिनेट मंत्री, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग राकेश सचान द्वारा कस्तूरबा गान्धी बालिका विद्यालय, गौर में नवनिर्मित खेल के मैदान तथा 09 से 12 की कक्षा तक उच्चीकृत करने हेतु हुए निर्माण का फीता काटकर शुभारंभ किया एवं कस्तूरबा गान्धी बालिका विद्यालय में मेन्टरशिप प्रोग्राम के अन्तर्गत जिलाधिकारी नेहा जैन व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ऑनलाइन माध्यम से बच्चियों से संवाद कर उनके शैक्षिक स्तर को बढ़ावा देने हेतु उनको प्रोत्साहित करने के किये गये प्रयासों को जाना तथा देहाती मार्ट के माध्यम से कस्तूरबा गान्धी बालिका विद्यालय की बच्चियों को स्वेटर आदि वितरित किया गया।
इससे प्रथक नवीन प्रयास के अन्तर्गत खान एकादमी के माध्यम से बच्चियों के शैक्षिक स्तर को बूस्ट करने तथा ‘‘क्यूरियोसिटी बॉक्स‘‘ के माध्यम से बच्चियों को विज्ञान की नई खोज तथा विज्ञान के नियमों को सुगमता से उनके समक्ष प्रस्तुत करने के कार्य को सराहा। इस दौरान कस्तूरबा गान्धी बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गान व योगा कर अपनी दक्षता का प्रमाण दिया गया।
मंत्री जी द्वारा कक्षा 7 की बालिका पिंकी के जन्म दिवस पर उपहार के रूप में अपने हाथ से मूंह मीठा कराया तथा उसे आशीर्वाद दिया। उन्होंने उपस्थित बच्चियों को देहाती मार्ट के माध्यम से स्वेटर आदि का भी वितरण किया। इस दौरान जिलाधिकारी नेहा जैन व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन के माध्यम से बच्चियों का उत्साह वर्धन किया तथा उन्हें उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित किया।
इस मौके पर जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, पीडी दिनेश यादव, बीएसए रिद्धि पाण्डेय, उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव, खंड शिक्षा अधिकारी आनंद भूषण जिला समन्वयक बालिका विवेक दलेला एसआरजी अनन्त त्रिवेदी अजय कुमार गुप्ता एआरपी अखिलेश यादव रवि द्विवेदी दिनेश बाबू वार्डन गोदावरी श्वेता सिंह सीता त्रिवेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार यादव आदि अधिकारीगण व फैक्ट्री के संचालक राहुल सचान आदि उपस्थित रहे।
लखनऊ: कानपुर देहात की भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती रेणुका सचान ने आज अपने सहयोगियों के साथ…
कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के झींझक स्थित वीरांगना अवंतीबाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी)…
कानपुर देहात में आगामी त्योहारों ईदुल फितर, चैत्र नवरात्रि को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है।पुलिस…
चांदापुर, भोगनीपुर : रमजानुल मुबारक के आखिरी जुमे के मौके पर आज चांदापुर में अलविदा जुमे…
कानपुर देहात : मंगलपुर थाना क्षेत्र के प्रयागपुर गांव में शुक्रवार को एक दुखद घटना ने…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : जनपद मुख्यालय कानपुर देहात की प्रमुख नगर पंचायत अकबरपुर के…
This website uses cookies.