“सेवा संस्था” ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को दी नई रोशनी, 17 को मिलेगा मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन
जनपद के वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के लिए एक नई उम्मीद की किरण जगी है। "सेवा संस्था" ने हाल ही में वृद्धाश्रम में एक निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया, जिसमें प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अवध दुबे ने सैकड़ों बुजुर्गों का परीक्षण किया।

- हमारा उद्देश्य वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के जीवन को बेहतर बनाना है : कंचन मिश्रा
- दीपावली के बाद इनका निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।
कानपुर देहात: जनपद के वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के लिए एक नई उम्मीद की किरण जगी है। “सेवा संस्था” ने हाल ही में वृद्धाश्रम में एक निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया, जिसमें प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अवध दुबे ने सैकड़ों बुजुर्गों का परीक्षण किया।
शिविर में 17 बुजुर्गों में मोतियाबिंद की समस्या पाई गई। इन सभी बुजुर्गों का ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल चेक किया गया और उन्हें आवश्यक दवाइयां दी गईं। सेवा संस्था ने इन सभी 17 बुजुर्गों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन दीपावली के बाद पुखरायां स्थित अस्पताल में करवाने का निर्णय लिया है। सेवा संस्था की संस्थापक कंचन मिश्रा ने बताया कि, “हमारा उद्देश्य वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के जीवन को बेहतर बनाना है। नेत्र परीक्षण शिविर के माध्यम से हमने इन बुजुर्गों को बेहतर दृष्टि प्रदान करने की कोशिश की है।
शिविर में डॉ. अवध दुबे के साथ डॉ. आशुतोष त्रिपाठी, दीपिका और हर्षित सिंह ने भी मरीजों का परीक्षण किया। सभी मरीजों को आई ड्रॉप्स दिए गए और उन्हें नियमित रूप से नेत्र परीक्षण करवाने की सलाह दी गई। स्व. सूरज ठाकुर सिंह स्मृति भवन वृद्धाश्रम के सचिव राजेंद्र सिंह ने सेवा संस्था के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि, “यह शिविर हमारे बुजुर्गों के लिए बहुत उपयोगी साबित हुआ है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.