कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

राज्यमंत्री प्रतिभा एवं सीडीओ सौम्या की उपस्थिति में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति सभी प्रकार की हिंसा के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति सभी प्रकार की हिंसा के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत भारत सरकार एवं राज्य सरकर द्वारा महिलाओं/बालिकाओं हेतु चलाई जा रही योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ महिलाओं के खिलाफ सभी प्रकार की हिंसा के विरूद्ध जागरूकता बढाने हेतु जनपद कानपुर देहात के क्षेत्रीय इण्टर कालेज रनिया में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Story Highlights
  • सीडीओ सौम्या की विशेष पहल से देवी शक्ति कार्यक्रम का जनपद स्तर से किया गया शुभारंभ
  • देवी शक्ति कार्यक्रम अंतर्गत महिला शक्ति सुरक्षा स्वावलंबन एवं हिंसा से बचाव के लिए महिलाओं/बालिकाओं को किया जाएगा जागरूक :-मुख्य विकास अधिकारी

अमन यात्रा , कानपुर देहात :  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति सभी प्रकार की हिंसा के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत भारत सरकार एवं राज्य सरकर द्वारा महिलाओं/बालिकाओं हेतु चलाई जा रही योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ महिलाओं के खिलाफ सभी प्रकार की हिंसा के विरूद्ध जागरूकता बढाने हेतु जनपद कानपुर देहात के क्षेत्रीय इण्टर कालेज रनिया में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मा0 प्रतिभा शुक्ला राज्यमंत्री, महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग, उ0प्र0 सरकार लखनऊ एवं विशिष्ट अतिथि राज्य भाषा आयोग की सदस्या ड0 आभा द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।

cd4 6

कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं बालिकाओं द्वारा सरस्वती वन्दना से किया गया उसके उपरान्त जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा मा0 प्रतिभा शुक्ला राज्यमंत्री, राज्य भाषा आयोग की सदस्या एवं मुख्य विकास अधिकारी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया साथ ही मा0 प्रतिभा शुक्ला राज्यमंत्री को स्कूल की छात्रा सोनी, परी द्वारा मा0 मंत्री महोदया की हस्त पेंटिग बनाकर भेंट की गयी एवं मुख्य विकास अधिकारी को स्कूल की छात्रा साक्षी, आरजू द्वारा प्रथम आई0ए0एस0, आई0पी0एस0 की हस्त चित्र फाइल बनाकर भेंट की गयी।

cd3 7

चन्द्र भूषण सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनायें जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड), उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), घरेलू हिंसा से पीडित महिलाओं को आर्थिक एवं कानूनी सहायता, निराश्रित महिला पेंशन योजना और सखी वन स्टॉप सेंटर से सम्बन्धित सभी सुविधाओं के बारे मे विस्तृत रूप से बताते हुए बालक एवं बालिकाओं/महिलाओं को जागरूक किया गया साथ ही बाल विवाह संबधी कानूनी प्रावधान के बारे में बताया गया एवं बाल विवाह से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गयी जैसे बाल विवाह बच्चों के अधिकारों का अतिक्रमण करता है, जिससे उन पर हिंसा, शोषण, और यौन शोषण का खतरा बना रहता है, बाल विवाह बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और संरक्षण पर नकारात्मक प्रभाव डालता है, बच्चे के भविष्य को बिगाड़ता है।

cd5 6

सौम्या पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन में कार्यक्रम की महत्वता एवं उसके उद्देश्य पर विस्तृत रूप से प्र्रकाश डालते हुए नारी सशक्तिकरण, महिलाओं के विरूद्ध हिंसा तथा भेदभाव उन्मूलन के विषय में जागरूकता बढा़ना एवं बालिकाओं को सशक्त बनाने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया तथा लिंग भेदभाव का करें बहिष्कार लडका लडकी एक समान का नारा देते हुए महिला पुरूष में समानता और लिंग आधारित हिंसा को समाप्त करने के लिए चलाए जा रहे अभियान पर लोगों को जागरूक किया तथा जिलाधिकारी के निर्देश पर बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत देवी शक्ति (Development and empowerment of Women of India) अभियान का शुभारम्भ जनपद स्तर किया गया है। महिलाओं/बालिकाओं हेतु चलाई जा रही योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ महिलाओं के खिलाफ सभी प्रकार की हिंसा और भेदभाव के उन्मूलन एवं महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013, घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम 2005, लैंगिक उत्पीड़न से बच्चों का संरक्षण अधिनियम 2013 व दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 जैसे आवश्यक कानूनों पर सविस्तार चर्चा की गई, जिससे महिलायें /बालिकायें स्वयं में सशक्त होकर अपने ऊपर हो रहे हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाने में सक्षम हो सके। बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजना केे अन्तर्गत जनपद मे “गॉव की गरिमा“ कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी के द्वारा गाम पंचायत रमऊ में किया गया। इसके अन्तर्गत ऐसी बालिका /महिला का चुनाव किया जाना है, जो खेलकूद के क्षेत्र में, व्यापार के क्षेत्र में, उच्च पद पर कार्यरत, सरकारी सेवा (डॉक्टर/इंजीनियर/अध्यापक आदि) के पद पर कार्यरत, साहित्य के क्षेत्र में, पत्रकारिता के क्षेत्र में, समाजसेवा के क्षेत्र में, जनप्रतिनिधि आदि के रूप में अपने आप को स्थापित करने के साथ-साथ अपने गॉव का नाम रोशन किया हो, ऐसी बालिकाओं/महिलाओं को “गॉव की गरिमा“ की उपाधी से सम्मानित किया जाएगा एवं उनके नाम पर चौराहे/ सडक मार्ग/खडंजा/प्रवेशद्वार आदि का नामकरण किया जाएगा।

डॉ आभा ह्निवेदी, सदस्य, राज्य भाषा आयोग द्वारा बालक/बालिकाओं को भाषा एवं अपनी संस्कृति के क्षेत्र में आगे बढ़ने एवं खुद आगे आने के लिए जागरूक किया। बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढने के लिए प्रेरित किया तथा अपने माता-पिता, अपने गॉव, अपने तहसील, अपने जिले तथा अपने राज्य, अपने देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

cd 7

मा0 प्रतिभा शुक्ला राज्य मंत्री द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत अभियान देवी शक्ति के तहत कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्रओं/महिलाओं को प्रेरित करते हुए उन्हे स्वावलम्बन हेतु कहा गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत सभी बालिकाओं/ महिलाओं को सशक्तिकरण, शिक्षित, स्वावलंबन, स्वास्थ्य, सुरक्षा आदि के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ विभागीय योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड), उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पंेशन योजना आदि के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा कर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के बीच महिला सुरक्षा/अधिकार/आत्मरक्षा एवं सामान्य ज्ञान विषयों पर आधारित प्रश्नोत्तरी/निबन्ध प्रतियागिताओं का आयोजन कर प्रतियोगिता में प्रश्नोत्तरी का सही जवाब देने छात्र-छात्राओं सोहानी बानो, श्रेया शर्मा, आर्यन अग्निहोत्री, मानसी द्विवेदी को स्मृति चिन्ह देकर पुरूष्कृत किया। अंत में प्रधानाध्यापक द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किये गए सभी व्यक्तियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

cd6 3

इस मौके पर महिला कल्याण विभाग द्वारा सभी छात्र/छात्राओं, महिलओं एवं क्षेत्रीय लोंगों को पोस्टर, पम्पलेट एवं अन्य प्रचार-प्रसार सामग्री आदि वितरित किये गये कार्यक्रम में दिनेश यादव परियोजना निदेशक, अरविन्द ह्निवेदी जिला विद्यालय निरीक्षक, राकेश यादव जिला कार्यक्रम अधिकारी, विनोद मिश्रा प्रधानाचार्य, विद्यालय के प्रबन्धक, प्रधानाध्यापक एवं अध्यापक/अध्यापिका एवं लगभग 2000 छात्र-छात्राओं के साथ-साथ 200 आगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

Leave a Reply

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading