सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक अरविंद द्विवेदी ने कहा है कि व्यक्ति को अपना कर्तव्य सदैव याद रखना चाहिए। अधिकारों के लिए संघर्ष करने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी क्योंकि वह व्यक्ति के जीवन में श्रेष्ठता लाता है। श्री द्विवेदी यहां जनपद मुख्यालय पर स्थित अकबरपुर बालिका इंटर कॉलेज अकबरपुर के सभागार में अपनी सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य मे आयोजित एक समारोह मे अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। यह समारोह भारत स्काउट एवं गाइड की ओर से आयोजित किया गया था।
उल्लेखनीय है कि श्री द्विवेदी 31 दिसंबर 2022 को अवकाश प्राप्त कर रहे हैं जिन्हें लोकप्रियता के संदर्भ में सर्वोपरि मानते हुए अनेक स्थानों पर विदाई समारोह आयोजित कर सम्मान दिया जा रहा है। बताते चलें कि विजय दिवस इसी प्रकार का एक सम्मान समारोह अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर के सभागार में भी संपन्न हुआ तथा अकबरपुर इंटर कॉलेज मैदान में विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के 35 सौ बच्चों,शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों,अनेक पड़ोसी विद्यालयों के प्रधानाचार्य तथा सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए। ज्ञात हो कि अकबरपुर बालिका इंटर कॉलेज सभागार में विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और विद्यालय की छात्राओं द्वारा उनके सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
ये भी पढ़े- डीएम के निर्देश पर एसआरजी ने जीके प्रतियोगिता विजेता बच्चों को कराया एक्सपोज़र विजिट
इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण आयुक्त अशोक कुमार अवस्थी, संस्कृत विद्वान योगेश मिश्र, राजकीय इंटर कॉलेज के शिक्षक धर्मेश कुमार द्विवेदी, इंद्र भूषण, राजनाथ, शोभा यादव, बृजेंद्र सिंह आदि शामिल हुए। आयोजकों की ओर से उन्हें प्रतीक चिन्ह एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया वही विद्यालय की प्रधानाचार्य मिथिलेश सिंह ने आभार व्यक्त किया।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.