दो दिवसीय मंडल स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्यतम शुभारम्भ
मलासा विकासखंड के अंतर्गत मदनपुर गांव में सोमवार को दो दिवसीय मंडल स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन ग्रामीण आंचल की कुल 18 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ नीरज सचान अध्यक्ष उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल संघ कानपुर देहात के द्वारा किया गया।

- प्रतियोगिता का शुभारंभ कानपुर देहात के वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष नीरज सचान के द्वारा किया गया।
- उद्घाटन मैच मीनापुर तथा टाइटन क्लब के मध्य खेला गया।
- ग्रामीण आंचल की कुल 18 टीमों ने प्रतिभाग किया।
- प्रतियोगिता में मंगलवार को सेमीफाइनल तथा फाइनल मैच खेले जायेंगे।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। मलासा विकासखंड के अंतर्गत मदनपुर गांव में सोमवार को दो दिवसीय मंडल स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन ग्रामीण आंचल की कुल 18 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ नीरज सचान अध्यक्ष उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल संघ कानपुर देहात के द्वारा किया गया। वहीं प्रतियोगिता में ब्लॉक प्रमुख मलासा स्वतंत्र पासवान ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान दर्शकों ने भी खिलाड़ियों का खूब उत्साहवर्धन किया प्रतियोगिता में मंगलवार को सेमीफाइनल तथा फाइनल मैच खेले जायेंगे तथा विजेता व उपविजेता टीमों को कमेटी की तरफ से आकर्षक पुरस्कार भी वितरित किए जायेंगे।
सोमवार को विकासखंड के मदनपुर गांव में दो दिवसीय मंडल स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन ग्रामीण आंचल की टीमों के द्वारा मैच खेले गए। इस दौरान दूरदराज की कुल 18 टीमों ने प्रतिभाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष नीरज सचान के द्वारा किया गया उद्घाटन मैच मीनापुर तथा टाइटन क्लब के मध्य खेला गया। जहां पर टाइटन क्लब की टीम ने मीनापुर की टीम को 21.12 तथा 21.12 से पराजित कर अपनी दर्ज की दूसरा मैच पटेल बी तथा फर्जाबाद के मध्य खेला गया। जहां पर पटेल बी की टीम ने फरजाबाद की टीम को 15.12,15.8 तथा 14.15 से पराजित कर अपनी जीत दर्ज की।
वहीं तीसरा मैच सेल्हूपुर तथा नवीपुर के मध्य खेला गया जहां पर सेल्हूपुर की टीम ने नवीपुर की टीम को सीधे दो सीटों में पराजित किया तथा चौथा मैच अनवां तथा मकरंदापुर के मध्य खेला गया जहां पर अनवां की टीम ने मकरंदापुर की टीम को सीधे सेटों में परास्त कर अपनी जीत हासिल की मैच में कमेंट्रेटर की भूमिका नागेश सचान ने अंपायर की भूमिका गणेश शंकर तथा रीतेश सचान ने तथा स्कोरर की भूमिका रोजू ने निभाई।
वहीं इस दौरान दर्शकों ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को होगा इस दौरान सेमीफाइनल तथा फाइनल मुकाबले खेले जायेंगे तथा विजेता तथा उपविजेता टीमों को कमेटी की तरफ से आकर्षक पुरस्कार भी दिए जायेंगे। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष प्रेमकिशोर सचान,इंजीनियर सतीश सचान,अमरनाथ सचान,डॉक्टर जन्मेजय सचान,आशीष कुमार,पंकज सचान,शिवकिशोर फौजी,विमल सचान,अनुपम कटियार,सुनीत सचान मो सालिद सिद्दीकी आदि लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.