बिहार पुलिस में फायरमैन के 2380 पदों पर भर्तियां निकलीं,करे आवेदन
इन पदों के लिए इंटरमीडिएट पास कर चुके युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 मार्च 2021 है. जल्द ही लिखित परीक्षा की तारीख का ऐलान हो जाएगा.

शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा व आवेदन शुल्क
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले युवाओं की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी. उम्र की गणना 1 अगस्त 2020 से की जाएगी.
ऐसे करें आवेदन
इन पदों के लिए आवेदन सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल की आधिकारिक वेबसाइट http://csbc.bih.nic.in/ पर जाकर किया जा सकता है. वेबसाइट पर आपको भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी और नोटिफिकेशन मिल जाएगा. आवेदन फॉर्म भरते समय बेहद सावधानी बरतें. फॉर्म में गलती होने पर आपका आवेदन निरस्त किया जा सकता है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.