बेसिक शिक्षकों को अगले हफ्ते मिलेगा वेतन
मानव संपदा पोर्टल का सर्वर डाउन होने के कारण इस महीने शिक्षकों का वेतन अगले हफ्ते आयेगा। 6 जनवरी से वित्त एवं लेखाधिकारियों को ट्रेजरी को वेतन भुगतान के लिए फाइल भेजनी होगी।

- मानव संपदा पोर्टल पर लॉगिन हुआ प्रारंभ
- मानव संपदा पोर्टल का सर्वर डाउन होने से वेतन भुगतान में हुई देरी
लखनऊ / कानपुर देहात। मानव संपदा पोर्टल का सर्वर डाउन होने के कारण इस महीने शिक्षकों का वेतन अगले हफ्ते आयेगा। 6 जनवरी से वित्त एवं लेखाधिकारियों को ट्रेजरी को वेतन भुगतान के लिए फाइल भेजनी होगी। एक हफ्ते से मानव संपदा पोर्टल काम नहीं कर रहा था जिसकारण से शिक्षकों को वेतन समय से नहीं मिल पाया है लेकिन सोमवार से पोर्टल पूर्णतया कार्य करने लगा है। अवकाश आवेदन सहित सभी अन्य काम अब हो सकेंगे। चूंकि इसी पर लगी हाजिरी के आधार पर ही शिक्षकों का वेतन बनता है।
चार और पांच जनवरी को वेतन के लिए ऑनलाइन फाइल एओ ऑफिस को खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा भेजा जाना है इसके बाद 6 जनवरी से वित्त एवं लेखाधिकारी ट्रांजैक्शन फाइल जनरेट कर ट्रेजरी ऑफिस को वेतन भुगतान हेतु भेजेंगे।
वित्त एवं लेखाधिकारी शिवा त्रिपाठी ने बताया कि जिन शिक्षकों ने पे-रोल पर अपने विद्यालयों की अटेंडेंस लॉक नहीं की है वे आज 12 बजे तक हर हाल में लॉक कर दें ताकि जल्द से जल्द शिक्षकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण की जा सके।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.