ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। मलासा विकासखंड के बरौर कस्बे के रामलीला मैदान में श्रीराम बाजार धनुष यज्ञ रामलीला समिति के तत्वाधान में बीते मंगलवार से आयोजित चार दिवसीय रामलीला के दूसरे दिन बुधवार को भगवान श्रीराम जन्म लीला का सुंदर मंचन दूरदराज से आए कलाकारों द्वारा किया गया.
वहीं कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान तथा जिला पंचायत सदस्य कुढ़वा सीमा संखवार ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तथा मौजूद लोगों को संबोधित किया। विकासखंड के बरौर कस्बे में बीते मंगलवार को गणेश पूजन के साथ शुरू हुई चार दिवसीय रामलीला के दूसरे दिवस में बुधवार को दूरदराज से आए सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भगवान श्रीराम जन्म लीला का सुंदर मंचन किया गया लीला में कलाकारों द्वारा दिखाया गया कि गुरु वशिष्ठ अपने आश्रम में ध्यानमुद्रा में बैठे हैं इसी बीच राजा दशरथ का प्रवेश होता है गुरुदेव उनसे आगमन का कारण पूंछते हैं इस पर राजा दशरथ कहते हैं कि गुरुदेव मेरा चौथापन आ गया है
मगर अब तक कोई संतान नही है इस पर गुरुदेव उन्हे संतानोत्पति के लिए यज्ञ करने के लिए कहते हैं गुरु वशिष्ठ की सलाह पर राजा दशरथ ने पुत्रकामना यज्ञ कराया जिसमे देव योग से माता कौशल्या की कोख से विष्णु अवतार प्रभु श्रीराम ने जन्म लिया अयोध्या नगरी सहित पूरा विश्व मंगल गान करने लगा इसके साथ ही भरत,लक्ष्मण तथा शत्रुघ्न का भी जन्म हुआ वशिष्ठ ने राजा दशरथ को बताया कि उनके ये पुत्र कीर्ति पताका फहराने वाले बनेंगे रामलीला में राजा दशरथ की भूमिका हमीरपुर के अशोक पांडेय ने निभाई ब्यास की भूमिका कानपुर के अमित त्रिपाठी ने तथा कौमिक की भूमिका छुटकन पाण्डेय ने निभाई.
वहीं कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान तथा जिला पंचायत सदस्य कुढ़वा सीमा संखवार ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई तथा मौजूद लोगों को संबोधन किया अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने समस्त समस्त ग्रामवासियों तथा क्षेत्रवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रामलीला जैसे धार्मिक आयोजन होते रहने से लोगों में भाईचारा की भावना पनपती है इसलिए क्षेत्र में ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए साथ ही उन्होंने बलहरामऊ से लेकर चांदपुर तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र शुरू कराए जाने की बात भी लोगों से कही.
इस दौरान कलाकारों ने भी दूरदराज से आए दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी।इस मौके पर श्रीराम बाजार धनुष यज्ञ रामलीला समिति के योगेंद्र नाथ पाण्डेय,संतोष तिवारी,रामजी चतुर्वेदी,आशीष त्रिवेदी,सोनल त्रिवेदी,रजोल त्रिवेदी,डॉक्टर महेंद्र सिंह, राजनारायण कमल,कन्हैयालाल यादव,अमरनाथ सचान, गोलू द्विवेदी योगेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
पुखरायां।पुखरायां कस्बे के रामस्वरूप ग्राम उद्योग इंटर कॉलेज में बुधवार को इसी माह सेवानिवृत्त हुए…
कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात में दिनांक 16.04.2025 को मा0 सदस्य, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग…
कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के संबंध…
कानपुर देहात। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर…
पुखरायां।कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में थाना रसूलाबाद पुलिस ने बड़ी…
कानपुर। गम के बादल छाए, छूटी एक इम्तिहान की कड़ी, पर इस बिटिया ने अपनी…
This website uses cookies.