अमन यात्रा, कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन ने आज राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर में समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत संचालित कोचिंग सेन्टर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय महाविद्यालय की प्राचार्या समय 11: 45 तक अनुपस्थित व प्रवक्ता मीनू राजवंशी, निधि धवन उपस्थित मिली। जिलाधिकारी ने महाविद्यालय परिसर में अत्यधिक घास व गंदगी पायी।
ये भी पढ़े- अध्यापकों से बूथ लेबल अधिकारी (बीएलओ) पद का कार्य लेने पर रोक
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के छात्र/छात्राओं के प्रयोगार्थ शौचालय की जानकारी ली गयी, जिसमें महाविद्यालय के उपस्थित प्रवक्ताओं द्वारा अवगत कराया गया कि शौचालय खराब व बन्द है। जिलाधिकारी द्वारा प्राचार्य को शौचालयों की मरम्मत हेतु निर्देशित किया गया। शौचालयों की नियमित साफ-सफाई हेतु नगर पंचायत को निर्देशित किया जाए। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना कोचिंग सेन्टर का निरीक्षण किया गया, जिसमें मौके पर लाईट नही पायी गयी, जिस पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को इन्वर्टर लगाने हेतु निर्देशित किया गया। कोचिंग कक्ष में स्थापित व्हाइट बोर्ड पर लेखन के बाद छात्र-छात्राओं को स्पष्ट दर्शित न होने के कारण जिला समाज कल्याण अधिकारी को व्हाइट बोर्ड बदलवाने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय में यूपीएससी की कक्षा में व्याख्याता सुनील द्विवेदी (अंग्रेजी) का प्रशिक्षण देते हुए पाये गये, कक्षा में 42 छात्र/छात्रायें उपस्थित पाये गये।
ये भी पढ़े- स्कूल चलो अभियान के बाद अब डीएलएड प्रशिक्षु जाचेंगे परिषदीय विद्यालयों के बच्चों का ज्ञान
बच्चों से जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा की तैयारी के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा/संवाद किया। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र/छात्राओं के लिए पुस्तकालय की स्थापना हेतु वाणिज्य संकाय के एक कक्ष आरक्षित करने हेतु महाविद्यालय की प्राचार्या को निर्देशित किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कोचिंग संचालित करने की समय-सारिणी, शैक्षिक संस्थानों की समय-सारिणी से भिन्न रखी जाए, जिससे छात्र/छात्राओं को कोचिंग में प्रशिक्षण लेने में कोई समस्या न हो। जिला समाज कल्याण अधिकारी से जानकारी ली गयी कि सभी व्याख्याता अपनी समय-सारिणी के अनुसार अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेते है। जिस पर जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी इम्पैनल्ड व्याख्याता अपनी समय-सारिणी के अनुसार प्रशिक्षण दे रहे है। वर्तमान में कुल 15 व्याख्याता इम्पैनल्ड है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत जनपद में छात्र/छात्राओं के पंजीकरण की संख्या बढ़ाने के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार कराने की आवश्यकता है।
ये भी पढ़े- रामलीला जैसे धार्मिक आयोजन होते रहने से लोगों में भाईचारा की भावना पनपती है : राकेश सचान
माह में किसी शनिवार या रविवार को स्वयं अथवा नवनियुक्त जनपद के अन्य अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिये जाने हेतु कहा गया। बी0कॉम/वाणिज्य संकाय के नवनिर्मित तीन कमरों का भी निरीक्षण किया गया, जो बन्द पाये गये तथा उनमें फर्नीचर नही पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा निर्मित छात्रावास (बालक) का निरीक्षण किया गया, जो बन्द पाया गया, जिसमें जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि छात्रावास संचालन हेतु शासन को पत्र प्रेषित करें। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा निर्मित छात्रावास(बालिका) का निरीक्षण किया गया, जो संचालित नही पाया गया एवं अत्यधिक गंदगी पायी गयी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 प्रज्ञा शंकर आदि उपस्थित रहे।
पुखरायां। पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध…
कानपुर देहात। विद्यालय के प्रधानाध्यापक का एक कुशल नेतृत्वकर्ता होना एक अनिवार्य गुण है यह…
उरई : उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री संजय सिंह गंगवार ने…
उरई : उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री संजय सिंह गंगवार ने…
चकिया: बियासड़ गांव में मनरेगा के तहत भ्रष्टाचार, मौके पर मजदूरों की संख्या शून्य, कागजों…
उरई: वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशा०/प्रर्व०) सुरेश कुमार ने आज जनपद में संचालित समस्त…
This website uses cookies.