भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन ने अजय को बनाया प्रदेश उपाध्यक्ष
भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन नई दिल्ली की राष्ट्रीय कोर कमेटी के अनुमोदनोपरांत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग चंद्रवंशी जी के द्वारा जनपद कानपुर देहात में राज्य संदर्भ दाता समूह के सदस्य के रूप में कार्यरत अजय कुमार गुप्ता को उनके द्वारा संगठन तथा सामाजिक कार्य व दायित्व में वृद्धि करते हुए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रदान की गई।

अमन यात्रा, कानपुर देहात : भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन नई दिल्ली की राष्ट्रीय कोर कमेटी के अनुमोदनोपरांत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग चंद्रवंशी जी के द्वारा जनपद कानपुर देहात में राज्य संदर्भ दाता समूह के सदस्य के रूप में कार्यरत अजय कुमार गुप्ता को उनके द्वारा संगठन तथा सामाजिक कार्य व दायित्व में वृद्धि करते हुए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रदान की गई।
ये भी पढ़े- कूड़ा-कबाड़ा नहीं है “औरत”
अभी तक मंडलीय सचिव की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे अजय को प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश दक्षिण के पद पर मनोनीत किया गया है। इस अवसर पर पी सी शुक्ला जी राष्ट्रीय महासचिव एवं रावेंद्र वाजपेई जी राष्ट्रीय संगठन सचिव बीएन शुक्ला राष्ट्रीय कार्यक्रम सचिव, मा. अजय द्विवेदी जी राष्ट्रीय स्टेरिंग कमेटी तथा प्रभारी उत्तर प्रदेश व छत्तीसगढ़ सहित समस्त राष्ट्रीय तथा प्रादेशिक पदाधिकारियों के द्वारा अजय कुमार गुप्ता जी को शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
ये भी पढ़े- नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
एसआरजी अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि यह संगठन नीति आयोग में रजिस्टर्ड है तथा मानवाधिकारों को लेकर सक्रियता और सजगता से कार्य करता है। संगठन द्वारा दिए गए नवीन दायित्वों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करने का प्रयास रहेगा। जनपद से उनके एसआरजी साथियों सन्त कुमार दीक्षित एवं अनन्त त्रिवेदी ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.