अबकी बार बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों की भी परीक्षा : नेहा जैन
जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में शिक्षा में सुधार हेतु समस्त इंटर व डिग्री कॉलेज, जीआईसी/जीजीआईसी एवं वित्तविहीन विद्यालयों के प्रधानाचार्य के साथ बैठक आयोजित की गयी।
- शिक्षा के क्षेत्र में लापरवाही बरतने वालों पर की जायेगी कार्यवाही : सीडीओ
- शिक्षा के क्षेत्र में लापरवाही बरतने वालों पर की जायेगी कार्यवाही : सीडीओ
- फिट इंडिया अंतर्गत खेल- कूद प्रतियोगिता की कराएं फीडिंग
- समग्र शिक्षा में सुधार हेतु समस्त इंटर व डिग्री कॉलेज, जीआईसी/जीजीआईसी एवं वित्तविहीन विद्यालयों के प्रधानाचार्य के साथ की गयी बैठक,दिए निर्देश
- शिक्षक का आचरण, बच्चों के लिए प्रेरणादायक है:-जिलाधिकारी
अमन यात्रा, कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में शिक्षा में सुधार हेतु समस्त इंटर व डिग्री कॉलेज, जीआईसी/जीजीआईसी एवं वित्तविहीन विद्यालयों के प्रधानाचार्य के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित शिक्षक व प्राचार्यों को शिक्षा से कानपुर देहात को ग्रेटर कानपुर बनाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जनपद का नाम बदलने हेतु कवायद चल रही है किंतु हमें नाम से नही बल्कि अपने जनपद को शिक्षा के स्तर में भी बदलाव लाना है।
ये भी पढ़े- पुलिस ने गुमशुदा 7 वर्षीय बालक को परिजनों से मिलवाया
बैठक में जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक रिद्धि पाण्डेय ने बताया कि शैक्षिक स्तर को उठाने हेतु कृत प्रयास समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य द्वारा किया जा रहा है, नियमित समय-सारिणी के अनुसार भरसक प्रयास करते हुए कुछ विद्यालयों द्वारा अभी से प्री बोर्ड कराते हुए बच्चों की कमियों का आंकलन कर लिया है और कुछ विद्यालयों का बाकी है। उन्होंने सभी विद्यालयों में समय से प्री बोर्ड परीक्षाएं कराते हुए बच्चों की कमियों का आंकलन कर उनकी रेमेडियल क्लासेज व एक्सट्रा क्लासेस कराने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त उपस्थित विद्यालयों के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि शिक्षा में सुधार हेतु अपने यहां संपूर्ण व्यवस्थाएं दुरुस्त कराएं तथा इस बार 95 प्रतिशत से ऊपर के रिजल्ट हेतु भी आश्वस्त किया गया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में जहां कहीं कमियां है उन्हें दुरस्त कराएं शिक्षा का स्तर में सुधार लाया जाए।
ये भी पढ़े- सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 14 जनवरी से
इस दौरान उन्होंने कानपुर देहात में प्रति व्यक्ति के जीवन में सुधार हेतु उनकी शिक्षा के स्तर पर सुधार किया जाना महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने सभी प्राचार्यों को सभी विद्यालयों के मध्य प्रतियोगिता के माहौल को बढ़ाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने अभ्युदय योजना के अंतर्गत इसके उद्देश्य से सभी को अवगत कराते हुए प्रत्येक विद्यालय से कम से कम 02 मेधावी इच्छुक छात्र व छात्रा की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश सभी को दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक/ बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय, जिला समन्वयक सतनारायण कटियार, समस्त माध्यमिक विद्यालय, राजकीय विद्यालयों, वित्तविहीन विद्यालयों के प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रहे।