खेत मे पानी लगाने गये किसान को बाइक ने मारी टक्कर मौत
खेत मे पानी लगाने गये किसान को घर वापस आते समय बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे किसान को सिर में गम्भीर चोट लगने से मौके में मौत हो गयी।

अमन यात्रा, खखरेरू। खेत मे पानी लगाने गये किसान को घर वापस आते समय बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे किसान को सिर में गम्भीर चोट लगने से मौके में मौत हो गयी। खेत मे मौजूद परिजनों ने बाइक सवार की पहचान कर नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कौशल कुमार शुक्ला (50) पुत्र त्रिवेणी प्रसाद शुक्रवार की शाम अपने निजी ट्यूबबेल से खेत मे पानी लगाने गये थे। शाम सात बजे वापस घर जा रहे। तभी खखरेरू की तरफ से चचीड़ा की ओर जा रहे पड़ोसी गांव के दो युवक बाइक से आये और पीछे की तरफ से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कौशल कुमार के मुंह व नाक से खून आ गया और बाइक सवार भी गिर गये। इस दौरान खेत मे मौजूद अन्य परिजन आ गये और कौशल कुमार को अस्पताल ले जाने की ब्यवस्था शुरू की तब तक इनकी सांसे थम गयी।
परिजनों ने बाइक सवारों की पहचान कर नामजद तहरीर दी है। घटना से पत्नी कमला देवी मां सावित्री देवी, बेटे ज्ञानेंद्र, रावेंद्र समेत अन्य परिजनों का रोरोकर बुरा हाल हो गया। पिता त्रिवेणी प्रसाद ने भांगड़ा उर्फ झुलु पुत्र दुलारे , लल्लू पुत्र जागेश्वर निवासी चचीडा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवाया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.