कानपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

जबरा प्रदर्शन :  अमिताभ बाजपेई बोले- जहां गए प्रो. विनय पाठक, वहां किया घोटाला; कानपुर यूनिवर्सिटी की FD तुड़वाई

सोमवार को प्रो. विनय पाठक के खिलाफ सपा ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पाठक की फोटो पर नोटों की माला चढ़ाई। इस दौरान सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि जहां-जहां पाठक गए, वहां-वहां उन्होंने घोटाला किया।

कानपुर। सोमवार को प्रो. विनय पाठक के खिलाफ सपा ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पाठक की फोटो पर नोटों की माला चढ़ाई। इस दौरान सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि जहां-जहां पाठक गए, वहां-वहां उन्होंने घोटाला किया। कानपुर यूनिवर्सिटी की सावधि जमा (FD) तुड़वा कर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

डिग्री फर्जी होने के बाद भी कुलपति बनाया

सपा विधायक ने कहा कि आज तक विनय पाठक की डिग्री सवालों के घेरे में है। उसकी जांच तक नहीं की गई और एक नहीं कई यूनिवर्सिटी का चार्ज उनको सौंप दिया गया। जिस भी यूनिवर्सिटी में रहे, वहां भ्रष्टाचार किया। यूनिवर्सिटी की FD तुड़वाकर नई-नई बिल्डिंग बनाई गईं। इसलिए नहीं बनवाई कि यूनिवर्सिटी का विकास हो। बल्कि इसलिए FD तोड़ी गई, जिससे करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया जा सके।

अब पता चल पाया कि इतने महान व्यक्ति हैं पाठक

विधायक ने प्रो. पाठक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके भ्रष्टाचार का पता तब चला, जब उनके करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का कोटा पूरा हो गया। जब खुलासा हुआ, तभी हम जान पाए कि इतना महान और सम्मानित व्यक्ति हमारे बीच था। इसलिए उनका सम्मान बहुत जरूरी है। विधायक ने नोटों की माला पहना कर उनकी तस्वीर पर फूल भी चढ़ाए।

knp3

सपा विधायक कर रहे हैं प्रदर्शन
आर्य नगर सीट से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने CSJM यूनिवर्सिटी गेट पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसको देखते हुए भारी फोर्स तैनात की गई है। ‘तुस्सी ग्रेट हो’ नाम से पोस्टर और बैनर भी पार्टी ने छपवाए हैं।

सपा विधायक का कहना है कि विनय पाठक 2 महीने से फरार हैं। इस दौरान पद पर कायम रहते हुए वेतन भी पा रहे हैं। प्रदर्शन में कैंट विधायक मो. हसन रूमी और आरएलडी के पदाधिकारी भी शामिल हैं। बाजपेई ने कहा कि मामले में राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।

एक तीर से दो निशाने साध रही पार्टी
दरअसल, इस विरोध-प्रदर्शन के जरिए सपा एक तीर से दो निशाने साध रही है। कानपुर-उन्नाव सीट पर स्नातक MLC चुनाव होने हैं। एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में पार्टी छात्रों के साथ विरोध-प्रदर्शन कर उनका ध्यान भी अपनी ओर आकर्षित कर रही है। कानपुर में सबसे ज्यादा सवा लाख स्नातक वोटर हैं। ऐसे में कानपुर में सबसे ज्यादा स्नातक युवाओं को अपने पक्ष में करना चाहती है।

knp5

अखिलेश यादव भी हैं हमलावर
यह पहला मौका नहीं है जब समाजवादी पार्टी प्रो. विनय पाठक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी लगातार उनके खिलाफ बयानबाजी करते आ रहे हैं। विधायक इरफान सोलंकी से जेल में मिलने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान भी अखिलेश ने विनय पाठक पर हमला बोला था।

पद के आगे लगाया फरार कुलपति
सपा ने प्रो. विनय पाठक के पदनाम के आगे फरार कुलपति लगे पोस्टर यूनिवर्सिटी गेट पर जगह-जगह चस्पा किए हैं। सोशल मीडिया पर इसका खूब प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। वहीं प्रो. पाठक के केस के मामले में अब CBI जांच करेगी। कुलपति पर घोटाले और नियम के खिलाफ नियुक्तियां करने समेत अन्य आरोप हैं।

 

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

Leave a Reply

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading