जनपद की बेटी श्रुति ने नेशनल चैम्पियनशिप में जीता कांस्य
छत्तीसगढ़ के रायपुर में 5 से 8 जनवरी के बीच संपन्न हुई सुब्रतो क्लासिक नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में उत्तरप्रदेश राज्य की टीम से प्रतिभाग करने वाली जिले की श्रुति पांडेय ने 69 किलो भर वर्ग में कुल 242.5 किलो वजन उठाकर राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक हासिल करके जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है।
अमन यात्रा, सन्दलपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में 5 से 8 जनवरी के बीच संपन्न हुई सुब्रतो क्लासिक नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में उत्तरप्रदेश राज्य की टीम से प्रतिभाग करने वाली जिले की श्रुति पांडेय ने 69 किलो भर वर्ग में कुल 242.5 किलो वजन उठाकर राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक हासिल करके जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है।
ये भी पढ़े- बेटे के साथ हत्या में सहयोगी मां को आजीवन कारावास से किया गया दण्डित
मूल रूप से कानपुर देहात के गांव हिसावां निवासी श्रुति पांडेय उच्च प्राथमिक विद्यालय हवासपुर के प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार पांडेय की पुत्री है। जितेन्द्र कुमार पाण्डेय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के सन्दलपुर ब्लॉक अध्यक्ष भी हैं जिले की बेटी की इस सफलता से पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई और बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया।औरैया में श्रुति अपनी शिक्षा ,खेल जारी रखने के साथ साथ छात्रों को कोचिंग भी प्रदान करती है।
ये भी पढ़े- मोहब्बत पूरी न होते देख चुना प्रेमी युगल ने खौफनाक रास्ता
इस खुशी के मौके पर श्रुति की दादी किशोरी देवी, माता जी अनुपम पांडेय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार तिवारी मनोज शुक्ल शैलेन्द्र तिवारी रवि द्विवेदी संगठन मन्त्री अनन्त त्रिवेदी ब्लॉक महामन्त्री यादुवेंद्र प्रताप सिंह सेंगर विद्यालय के सहायक दीपक कोविद एवं सन्दलपुर के अन्य शिक्षकों मो समी गौरव राजपूत बृजेश राजावत प्रवीण द्विवेदी आदि ने शुभकामनाएँ दी।