खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास में सहायक है : अशोक सचान
भोगनीपुर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम हासेमऊ में सरदार पटेल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घघाटन कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के बड़े भाई अशोक सचान के द्वारा फीता काटकर खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया गया.
- कैबिनेट मंत्री के बड़े भाई अशोक सचान ने सुमित सचान संग क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ
- उद्घाटन मैच हैदरापुर बनाम छतेनी के बीच खेला गया
अमन यात्रा, पुखरायां : भोगनीपुर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम हासेमऊ में सरदार पटेल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घघाटन कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के बड़े भाई अशोक सचान के द्वारा फीता काटकर खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया गया श्री सचान ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास में सहायक है.
इन खेलों से ही गांव व मोहल्ले में छुपी हुई प्रतिभाओं को निखरने व आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर मिलता है। साथ मे मौजूद समाजसेवी सुमित सचान ने दूर-दराज से आये तमाम समर्थको एवं युवाओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि स्वस्थ्य शरीर मे ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का विकास होता है स्वस्थ्य जीवन ही सफलता की कुंजी है उन्होंने युवाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच हैदरापुर बनाम छतेनी के बीच हुआ.
इस दौरान मुख्य रूप से समाजसेवी सुमित सचान, नागेन्द्र सचान एडवोकेट, पूर्व प्रधान गुरुशरण सचान, अमित सचान, दीपक सचान, अशोक कुमार, के अलावा कमेटी के पदाधिकारी विकास सचान, बलजीत, दीपक, ओपी, पिन्टू, शेखर, सुम्मी, प्रतेन्द्र, अजय, सविता, हिमांशु , दीपू सविता, मनोज, निक्कू, अभिषेक, समीर, रोहित डीजे, अखिलेश कुशवाहा, राहुल, आस्तिक, संजय, सहित सम्मानित ग्रामवासी गण मौजूद रहे।