जालौन

आटा के ग्राम सन्दी में हुयी हत्या की घटना का 24 घण्टे के अन्दर खुलासा, दो गिरफ्तार

दिनांक 13.01.2023 को थाना आटा पर साकेश कुमार पुत्र स्व0 श्री मिश्री लाल मो0 रामचबूतरा कस्बा थाना कालपी जनपद जालौन जो ग्राम संदी थाना आटा में सफाई कर्मचारी है ने लिखित सूचना दी की दिनांक 13.01.2023 को मेरे अस्वस्थ्य होने के कारण साथी सफाई कर्मी सन्तोष के बुलाने पर सफाई करने के लिये मेरी जगह मेरा पुत्र हिमांशू उम्र करीब 19 वर्ष सफाई करने के लिए ग्राम संदी के ग्राम सभा सचिवालय गया था जहां पर संतोष व तीन अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मेरे पुत्र को हाकी डण्डौ से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी जिसके संबन्ध में थाना आटा पर मु0अ0सं0 06/23 धारा 302/34 भादवि पंजीकृत किया गया था । तथा घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था।

अमन यात्रा, जालौन। दिनांक 13.01.2023 को थाना आटा पर साकेश कुमार पुत्र स्व0 श्री मिश्री लाल मो0 रामचबूतरा कस्बा थाना कालपी जनपद जालौन जो ग्राम संदी थाना आटा में सफाई कर्मचारी है ने लिखित सूचना दी की दिनांक 13.01.2023 को मेरे अस्वस्थ्य होने के कारण साथी सफाई कर्मी सन्तोष के बुलाने पर सफाई करने के लिये मेरी जगह मेरा पुत्र हिमांशू उम्र करीब 19 वर्ष सफाई करने के लिए ग्राम संदी के ग्राम सभा सचिवालय गया था जहां पर संतोष व तीन अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मेरे पुत्र को हाकी डण्डौ से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी जिसके संबन्ध में थाना आटा पर मु0अ0सं0 06/23 धारा 302/34 भादवि पंजीकृत किया गया था । तथा घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था।

 

दिनांक 14.01.2023 को थानाध्यक्ष आटा व एसओजी / सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये घटना मे सामिल दो अभियुक्तों को घटना के 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए गिरफ्तार किया गया। विवेचना के दौरान पाया गया कि वादी द्वारा नामजद कराये गये अभियुक्त संतोष कुमार वाल्मीकि के मौसा जयचन्द जो मु० कागजीपुरा कालपी मे वादी के घर के पास रहते है, की लडकी राधा विगत वर्ष 2022 में सावन के महीने में वादी की पुत्री रश्मि को साथ ले गयी थी इसी बात को लेकर रंजिश थी घटना के दिवस बादी का पुत्र अपने पिता के स्थान पर सफाई कार्य हेतु ग्राम सन्दी स्थित सचिवालय में गया था जहां पर अभियुक्त संतोष कुमार द्वारा अपने भाई दीपक कुमार को बुलाकर अपने भाई के साथ मिलकर वादी के पुत्र हिमांशू के सिर पर फावडा मारकर हत्या करने के उपरान्त बेहद सातिराना अंदाज से मृतक के शव को सचिवालय के सभाकक्ष के अन्दर डालकर ताला लगा दिया गया तथा स्वयं को सचिवालय के दूसरे कमरें (प्रधान कक्ष ) में बन्द कर अपने भाई से ताला लगवाने के बाद अपना मोबाइल भाई को देकर बताया कि इसे कहीं रास्ते मे फैक देना । इसके पश्चात अभियुक्त संतोष कुमार को जब ये विश्वास हो गया कि उसका भाई घर पहुंच गया होगा तब कमरे के अन्दर से आवाज देकर रास्ते से गुजर रहे लोगों को बुलाकर एक झूठी कहानी बतायी गयी कि तीन अज्ञात व्यक्ति जो मोटर साइकिल से आये थे, के द्वारा उसके व मृतक हिमांशू

 

के साथ मारपीट की गयी उसने स्वयं को कमरे के अन्दर बन्द कर खुद को बचाया तथा अभियुक्तगण हत्या करने के बाद दोनों कमरों मे ताला मार कर चले गये और मेरा मोबाइल भी साथ ले गये ।

पूछताछ का विवरण-

पूंछतांछ में अभियुक्त संतोष पुत्र रामदास द्वारा अपना जुर्म कबूल करते हुये बताया गया कि मेरी मौसी रेखा उर्फ मुन्नी, साकेश कुमार के घर के पास में रहती है सावन के महीने में मेरी मौसी की लड़की राधा, साकेश कुमार की पुत्री रश्मी के साथ कहीं चली गयी थी। साकेश व उसका पुत्र हिमांशु मेरी मौसी की लड़की की बात को लेकर अक्सर मुझसे बहस करने लगते थे दिनांक 13.01.2023 को साकेश के न आने पर मैने ग्राम सभा सन्दी के सचिवालय में सफाई के लिये साकेश के पुत्र हिमांशु को बुलाया तथा मेरे देर से आने के कारण हिमांशु मुझ से झगड़ने लगा और वही पुरानी मौसी की लड़की की बात को लेकर मुझे ताना देने लगा इस पर मुझे गुस्सा आ गया। मैने फोन करने अपने भाई दीपक को बुला लिया उसी समय वाद विवाद के दौरान हिमांशु जो हाथ में झाडू लिये था उसी में लगे डण्डे से मुझे मारने लगा तो डण्डा मेरे बाये हाथ में लगा तथा एक डण्डा पीठ पर मार दिया इस पर मुझे भी गुस्सा आ गया, मेरे छोटे भाई दीपक ने पीछे से हिमान्शु को पकड़ लिया और मैने गुस्से में हाथ में लिये हुए फावड़े से हिमांशु के सर पर वार किया तथा फावड़े के बैत से हिमांशु पर कई वार किये तथा हम दोनों भाईयों हिमांशू को को घसीटकर सचिवालय के सभा कक्ष के अन्दर डाल कर कमरे का ताला लगा दिया था। तथा मेरे पैन्ट व जूतों में खून लग गया था जिसे सचिवालय की बाउन्ड्री के बाहर फेक दिया था तथा मोवाईल को मेरे भाई द्वारा कुछ दूरी पर फेक दिया था। अभियुक्तगण की निशादेही पर उक्त समान की बरामदगी की गयी.

 

 

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

कानपुर देहात में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या,छः के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरनगर में बीती रविवार की रात प्रेम प्रसंग…

5 hours ago

तोड़फोड़ के जोड़ विषय पर नवाचार कार्यशाला

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर…

7 hours ago

वार्षिक उत्सव व विदाई समारोह का हुआ आयोजन

राजेश कटियार, कानपुर देहात। डेरापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मडनापुर में कक्षा 5 के विद्यार्थियों…

7 hours ago

अमरौधा में दुर्गा विसर्जन यात्रा में बड़ा हादसा, जर्जर छज्जा गिरने से चार श्रद्धालु लहूलुहान

कानपुर देहात: आज अमरौधा कस्बे में ज्वाला देवी मंदिर से निकली मां दुर्गा की विदाई…

8 hours ago

पूनम दिवाकर का ‘नो अतिक्रमण’ एक्शन: जाम मुक्त होगा मुख्य मार्ग!

कानपुर देहात: पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर अब अतिक्रमण के खिलाफ सीधे मैदान में उतर आई हैं!…

8 hours ago

डीएम आलोक सिंह का ‘ऑपरेशन राजस्व सुधार’: लंबित मामलों पर सीधी कार्रवाई, अवैध कब्जे निशाने पर

कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों…

8 hours ago

This website uses cookies.