पंचायत सहायक / एकाउण्टेन्ट -कम-डाटा इन्ट्री ऑपरेटर के रिक्त पदों पर करे आवेदन
पूर्व में तैनात पंचायत सहायक / एकाउण्टेन्ट कम - डाटा इन्ट्री ऑपरेटर की मृत्यु / त्याग पत्र इत्यादि के कारण जनपद में रिक्त पदों को भरे जाने हेतु पुनः शासनादेश संख्या-4376/33-3-2022-989/2021 दिनांक 04.01.2023 के द्वारा निर्देश निर्गत किये गये है। जनपद में निम्न विवरण के अनुसार पंचायत सहायकों के पद रिक्त है-

अमन यात्रा : कानपुर देहात। उपर्युक्त विषयक निदेशक पंचायती राज महोदय उ०प्र० लखनऊ के पत्र संख्या – 6 / 3445 / 2023-6/203/2023 दिनांक 11 जनवरी 2023 के द्वारा पंचायती राज अनुभाग-3 उ०प्र० शासन के शासनादेश संख्या-42 / 2021 / 1235/33-3-2021-989/2021 दिनांक 25.07.2021 के द्वारा ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक / एकाउण्टेन्ट-कम-डाटा इन्ट्री ऑपरेटर के चयन एवं उनके तैनाती किये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये थे, पूर्व में तैनात पंचायत सहायक / एकाउण्टेन्ट कम – डाटा इन्ट्री ऑपरेटर की मृत्यु / त्याग पत्र इत्यादि के कारण जनपद में रिक्त पदों को भरे जाने हेतु पुनः शासनादेश संख्या-4376/33-3-2022-989/2021 दिनांक 04.01.2023 के द्वारा निर्देश निर्गत किये गये है। जनपद में निम्न विवरण के अनुसार पंचायत सहायकों के पद रिक्त है-
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.