सरवनखेड़ा कानपुर देहात। सरकारी स्कूलों में शिक्षा स्तर को बेहतर व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने एवं निपुण लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से बेसिक शिक्षा विभाग अनवरत प्रयासरत है। विकासखंडों में प्रत्येक माह होने वाली शिक्षक संकुल मीटिंग के लिए सरवनखेड़ा विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार चौधरी ने शिक्षक संकुल मीटिंग को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत विकासखण्ड सरवनखेडा में माह जनवरी 2023 में संकुलवार बैठकों का आयोजन निर्धारित एजेन्डा बिन्दुओं के अनुसार ही किया जायेगा। बैठक का आयोजन अपराहन 3 बजे से किया जायेगा। इस बैठक में प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय से ऐसे शिक्षक / शिक्षामित्र / अनुदेशक को प्रतिभागं करायेंगे जिन्होंने अब तक संकुल बैठक में प्रतिभाग नहीं किया है। साथ ही प्रतिभागी अपने विद्यालय की समस्त वांछित सूचनाएँ जो शिक्षक संकुलों द्वारा चाही गयी हैं के साथ अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करेंगें। पूर्व की बैठक व्यवस्था से संज्ञान में आया है कि प्रधानाध्यापक / शिक्षक / शिक्षामित्र / अनुदेशक बैठको में सक्रिय भागीदारी नहीं कर रहे हैं। अब ऐसा नहीं चलेगा, सभी बैठको में सक्रियता के साथ में प्रतिभाग करेंगे और बैठक में सुझायें गये बिन्दुओं एवं चर्चा का अनुपालन विद्यालय में करायेगें। बैठक में सभी विद्यालयों की प्रतिभागिता अनिवार्य कर दी है। उन्होंने शिक्षक संकुलों को यह भी आदेश दिया है कि सभी संकुल नियत तिथि, समय एवं स्थान पर निर्धारित एजेन्डा बिन्दुओं के अनुसार बैठक का आयोजन कराते हुए बैठक की विस्तृत आख्या अद्योहस्ताक्षरी कार्यालय में बैठक के एक दिवस उपरान्त हार्ड कॉपी में समस्त संकुलों से हस्ताक्षरित प्रति उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें क्योंकि उत्कृष्ट संकुल स्तरीय बैठकों का वीडियो, कार्यवृत्त एवं फोटोग्राफ आदि का अभिलेखीकरण करते हुए राज्य परियोजना कार्यालय को साझा किया जायेगा।
पुखरायां। कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मीनापुर गांव स्थित सीएलडी इंटर कॉलेज…
कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के चाट निवादा गांव के रहने वाले 50 वर्षीय…
पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मोहम्मदपुर तथा घार में देश का 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े…
पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के बाल शक्ति हायर सेकेंडरी स्कूल बरगवां में शुक्रवार को देश का…
पुखरायां। कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रसूलाबाद थाना क्षेत्र के रसूलाबाद कस्बे…
पुखरायां।कानपुर देहात के विधा संजीवन शिक्षा निकेतन जूनियर हाइस्कूल हलधरपुर भोगनीपुर में शुक्रवार को स्वतंत्रता…
This website uses cookies.