कानपुर देहात

महिला सशक्तिकरण के तहत स्वावलंबन कार्यक्रम के माध्यम से उद्यमिता से आत्मनिर्भरता बढ़ेगी

जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा पारस इंडिया स्वयं सहायता समूह द्वारा आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़ी  महिलाओं को सशक्त करने हेतु उषा इंटरनेशनल लिमिटेड के सहयोग से चयनित महिलाओं के लिए नौ दिवसीय आवासीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

अमन यात्रा, कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा पारस इंडिया स्वयं सहायता समूह द्वारा आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़ी  महिलाओं को सशक्त करने हेतु उषा इंटरनेशनल लिमिटेड के सहयोग से चयनित महिलाओं के लिए नौ दिवसीय आवासीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि महिलाओं से जुड़े सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक और कानूनी मुद्दों पर संवेदनशीलता अतिआवश्यक है तथा महिलाओं को रोजगार प्रशिक्षण, आत्म-जागरूकता, नेतृत्व क्षमता, शिक्षा, आत्म रक्षा -प्रशिक्षण, स्वयं सहायता समूह, महिला समूह, किशोरी समूह के माध्यम से महिलाओं को गरिमामय जीवन जीने और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के उद्देश्य से लगातार शासन द्वारा कार्य किये जा रहे हैं तथा पारस इंडिया की भी इसी सोच को सराहा व और आगे बढ़कर कार्य करने हेतु निर्देशित किया।

उन्होंने बताया कि जनपद के दस अलग – अलग गाँव से जरूरतमंद महिलाओं का चयन किया है और उषा इंटरनेशनल लिमिटेड के सहयोग से चयनित महिलाओं के लिए नौ दिवसीय आवासीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 17 जनवरी से 25 जनवरी तक रजनी देवी ग्लोबल विलेज स्कूल में किया जा रहा है,कार्यशाला के दौरान महिला को सिलाई के सभी हुनर सिखाए जायेगें, प्रशिक्षण के पश्चात् सभी महिला को अपने गाँव में सिलाई स्कूल खोलने के लिए जरुरी उपकरण जैसे एक सिलाई मशीन, प्रशिक्षण पुस्तिका, प्रमाण पत्र, बोर्ड इत्यादि दिया जाएगा, इस कार्यक्रम के तहत ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी, आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने की राह पर अग्रसर होने का अवसर प्रदान कर रही है, जिसके माध्यम से समस्त महिलाएं जो प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी उनका उह दायित्व है कि उनको जो ट्रेनिग प्राप्त हुयी है उससे वह स्वाबलंबी बनें तथा अन्य महिलाओं को भी प्रशिक्षित कर उनको भी स्वाबलंबी बनने में मदद करें।

उन्होनें अपने संबोधन में बताया कि यह कार्यक्रम महिला को सशक्त बनाने की दिशा में पारस इंडिया संस्था की अच्छी पहल है, साथ ही ग्रामीण शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए उन्होने बताये की किस प्रकार एक गाँव का शिक्षित लड़का अपने गाँव को धरोहर बन सकता है, स्वाबलंबन कार्यक्रम के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनेंगी और गाँव की अन्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनायेंगी, कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी मैथा, पारस इंडिया संस्था के निदेशक, उषा इंटरनेशनल लिमिटेड, प्रतिनिधि व रजनी देवी ग्लोबल विलेज स्कूल के प्रबधक भी उपस्थित रहे,  इस अवसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें गणेश वंदना, शिव तांडव, लावणी, बेटी बचाओ – बेटी पढाओ, सत्यमेव जयते, भ्रूण हत्या एवम् विभिन्न क्षेत्रों की लोक संस्कृति इत्यादि को प्रस्तुत किया गया। स्वाबलंबन कार्यक्रम में महिला सश्कातिकरण के तहत बालिका शिक्षा एवं महिलाओं की आत्मनिर्भरता पर वक्ताओ ने अपने विचार रखे।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से पुखरायां में चला सघन चेकिंग अभियान, वाहन चालकों में हड़कंप

पुखरायां। पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों…

48 minutes ago

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर देवराहट पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, मचा हड़कंप

पुखरायां।पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों के…

53 minutes ago

चौकी प्रभारी सिठमरा रजनीश कुमार वर्मा ने चलाया चेकिंग अभियान, वाहन चालकों में मची अफरा तफरी

कानपुर देहात।पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों…

1 hour ago

रनियां थाने में चार एस आई का तबादला, दी गई भावभीनी विदाई

कानपुर देहात के रनियां थाने में तैनात चार एस आई का स्थानांतरण हो गया।स्थानांतरित होने…

1 hour ago

कानपुर देहात में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर देहात में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है।मृतक की पहचान…

1 hour ago

कानपुर देहात में सर्पदंश से बुजुर्ग की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।डेरापुर थाना क्षेत्र के मवई मुक्ता गांव…

4 hours ago

This website uses cookies.