खेत का कब्जा दिलाकर समस्या का कराया निस्तारण
मलासा विकासखंड के अंतर्गत बरगवां गांव में बीते 12 जनवरी को उपजिलाधिकारी भोगनीपुर द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान गांव के एक व्यक्ति द्वारा दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में कुछ लोगों द्वारा उक्त व्यक्ति को उसके खेत में कब्जा नहीं दिए जाने संबंधी समस्या को संज्ञान में लेकर आदेश के अनुपालन में मंगलवार को कानून-गो चकबंदी तथा लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर उसे कब्जा दिलाकर समस्या का निस्तारण कराया।

- कानून-गो चकबंदी एवं लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर कब्जा दिलाकर समस्या का निस्तारण कराया।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। मलासा विकासखंड के अंतर्गत बरगवां गांव में बीते 12 जनवरी को उपजिलाधिकारी भोगनीपुर द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान गांव के एक व्यक्ति द्वारा दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में कुछ लोगों द्वारा उक्त व्यक्ति को उसके खेत में कब्जा नहीं दिए जाने संबंधी समस्या को संज्ञान में लेकर आदेश के अनुपालन में मंगलवार को कानून-गो चकबंदी तथा लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर उसे कब्जा दिलाकर समस्या का निस्तारण कराया।
ये भी पढ़े- नवाकांत सोसाइटी के तत्वाधान में फिर चला कम्बल वितरण अभियान
बताते चलें कि बीते 12 जनवरी को उपजिलाधिकारी नीलिमा यादव द्वारा बरगवा गांव का निरीक्षण किया गया था जहां पर गांव के रमेशचंद्र द्वारा अरविंद आदि पर उसे उसके खेत पर कब्जा न देने का आरोप लगाते हुए शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसको संज्ञान में लेकर उपजिलाधिकारी द्वारा लेखपाल तथा कानून गो को समस्या का निस्तारण कराए जाने संबंधी निर्देश दिए गए थे वहीं आदेश के अनुपालन में मंगलवार को कानून गो चकबंदी हरिश्चंद्र तथा लेखपाल रामरूप बरगवा गांव पहुंचे तथा उक्त व्यक्ति को खेत में कब्जा दिलाकर समस्या का निस्तारण कराया।इस मौके पर ग्राम प्रधान विनोद सिंह नायक,सत्येंद्र तिवारी,सुरेश कश्यप,राजेंद पाल,रामसिंह,रामदयाल कश्यप आदि भी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.