सर्वाधिक आवास स्वीकृत हेतु लंबित रहने पर सीडीओ सौम्या ने खंड विकास अधिकारीयों को दी चेतावनी
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत तकनीकि कारणों से पूर्व सर्वे में छूटे हुये लाभार्थियों के सापेक्ष प्राप्त अतिरक्ति लक्ष्य के अनुसार आवास स्वीकृत के प्रगति की समीक्षा की गयी।

- सीडीओ सौम्या ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त खंड विकास अधिकारीयों के संग प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा, दिए निर्देश
अमन यात्रा, कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे की अध्यक्षता विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत तकनीकि कारणों से पूर्व सर्वे में छूटे हुये लाभार्थियों के सापेक्ष प्राप्त अतिरक्ति लक्ष्य के अनुसार आवास स्वीकृत के प्रगति की समीक्षा की गयी।
ये भी पढ़े- गणित व भाषा विषय के शिक्षक किए जाएंगे प्रशिक्षित
विकास खण्ड झींझक में 1125 अमरौधा में 394 संदलपुर में 114 व राजपुर में 24 में सर्वाधिक आवास स्वीकृत हेतु शेष हैं। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे तत्काल उनका सत्यापन कर प्रात्र लाभार्थियों की जीईओ टैगिंग कराके प्रस्ताव अभिकरण कार्यालय को प्रेषित करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आधार बेस पेंमेंट व्यवस्था लागू है अतः जिन लाभार्थियों का लाभार्थियों के आधार अभी तक अपडेट नहीं हैं उन्हें भी तत्काल अपडेट कराते हुये अगली किस्त जारी करें। वर्चुअल बैठक में परियोजना निदेशक समस्त खण्ड विकास अधिकारी व आवास पटल सहायक द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.