राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ 23 जनवरी को मनाएगा कर्तव्य बोध दिवस
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ 23 जनवरी को परिषदीय विद्यालयों में कर्तव्य बोध दिवस मनाएगा। इस संबंध में महासंघ की ओर से जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार तिवारी के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी द्वारा जनपद के विभिन्न अधिकारियों को कार्यक्रम का कार्यवृत्त सौंपा गया।

अमन यात्रा, कानपुर देहात। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ 23 जनवरी को परिषदीय विद्यालयों में कर्तव्य बोध दिवस मनाएगा। इस संबंध में महासंघ की ओर से जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार तिवारी के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी द्वारा जनपद के विभिन्न अधिकारियों को कार्यक्रम का कार्यवृत्त सौंपा गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने संगठन के इस कार्यक्रम की प्रशंसा की। जिला संगठन मंत्री अनन्त त्रिवेदी ने बताया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जी की जयंती से 23 जनवरी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती तक भारत वर्ष के प्रत्येक प्रांत के शैक्षिक संस्थानों में कर्तव्य बोध दिवस मनाता है इसी उद्देश्य से राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कानपुर देहात में 23 जनवरी दिन सोमवार को कानपुर देहात के लगभग 700 परिषदीय विद्यालयों में कर्तव्य बोध दिवस मनाने का संकल्प लिया है।
कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम में गुरु शिष्य गुरुकुल परंपरा के तहत मेरा विद्यालय मेरा 53 कल्पना के आधार पर बच्चों का समुदाय के लोगों को विद्यालय के महत्व शैक्षिक विधाओं निपुण लक्ष्यों कायाकल्प के कार्य आदि के बारे में बताया जाएगा। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रवि द्विवेदी ने बताया कि कार्यक्रम के 1 घंटा पूर्व विद्यालय के प्रति अपने कर्तव्य को समझते हुए परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा ताकि बच्चों वह समुदाय के लोगों में मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय की अवधारणा विकसित हो सके। इस दौरान अजय कुमार गुप्ता डॉ अभय दीप मिश्र ज्योत्सना गुप्ता शैलेंद्र तिवारी सुनील कुमार रमेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.