अमन यात्रा, कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात में दिव्यांगजनों को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराये जाने हेतु जेम पोर्टल पर बिड के माध्यम से 80 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिलों की आपूर्ति भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा की गयी हैं। जिनकी विशिष्टताओं का परीक्षण/सत्यापन जिलाधिकारी महोदय द्वारा अनुमोदित समिति द्वारा विकास भवन कैम्पस माती में किया गया। आपूर्ति की गयी मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल निदेशालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा निर्धारित स्पेसीफिकेशन के अनुरूप हैं।
दिव्यांगजन अधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को बताया गया कि मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल दो घंटे में चार्ज होगी एवं एक बार चार्ज होने के पश्चात 30 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश निशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल योजना का मुख्य उदेश्य प्रदेश के दिव्यांग नागरिको को आर्थिक सहायता प्रदान करना है इससे दिव्यांग व्यक्ति को इधर -उधर जाने के लिए किसी और पर आश्रित नहीं रहना पडेगा एवं दिव्यांग नागरिको की इन समस्याओ को दूर किया जा सकेगा।
उन्होंने निर्देश दिए कि उक्त योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिया जाए ताकि उनकी समस्यों का समाधान हो सके इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। समिति में मुख्य कोषाधिकारी महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र व जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सदस्य के रूप नामित किये गए है।
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरनगर में बीती रविवार की रात प्रेम प्रसंग…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। डेरापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मडनापुर में कक्षा 5 के विद्यार्थियों…
कानपुर देहात: आज अमरौधा कस्बे में ज्वाला देवी मंदिर से निकली मां दुर्गा की विदाई…
कानपुर देहात: पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर अब अतिक्रमण के खिलाफ सीधे मैदान में उतर आई हैं!…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों…
This website uses cookies.