स्कूल खुलने के समय में हुआ परिवर्तन
बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। अब बुधवार से सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक स्कूल खुलेंगे। स्कूल का यह समय 31 मार्च 2023 तक रहेगा। समय में परिवर्तन के संबंध में मंगलवार को बीएसए ने आदेश जारी कर दिया है।
- पूर्व निर्धारित समय सारणी के अनुसार खुलेंगे सभी विद्यालय
अमन यात्रा, कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। अब बुधवार से सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक स्कूल खुलेंगे। स्कूल का यह समय 31 मार्च 2023 तक रहेगा। समय में परिवर्तन के संबंध में मंगलवार को बीएसए ने आदेश जारी कर दिया है।
ये भी पढ़े- 72 वर्षीय बुजुर्ग पर लगा 16 वर्षिय नाबालिग को कमरे में बंद कर अश्लीलता का आरोप, मामला दर्ज
बतादें बढ़ती ठंड और घने कोहरे के चलते जिलाधिकारी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों का समय प्रात: 10 से अपरान्ह 3 बजे तक कर दिया था, अब मौसम सामान्य हो गया है इस कारण से पूर्व निर्धारित समय सारणी के अनुसार स्कूल संचालित होंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि जनपद के नर्सरी से कक्षा आठ तक के समस्त परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं समस्त बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालय बुधवार से प्रातः 9 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक पूर्व निर्धारित समय सारणी के अनुसार संचालित होंगे।