अमन यात्रा, कालपी। प्रदेश सरकार के मंशानुसार माह के प्रत्येक शुक्रवार को खण्ड विकास मे दो ग्राम पंचायतो मे जनचौपाल का आयोजन होना तय है के क्रम मे महेवा विकास खण्ड के कीरतपुर ग्राम पंचायत कार्यालय मे खण्ड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार रवि की अध्यक्षता मे आयोजित हुई जिसमे अधिकांश विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित रहे।जन चौपाल मे खण्ड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार रवि ने जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे मे ग्रामीणों को अवगत कराया एवं एडीओ संदीप कुमार गुप्ता ने मौजूद ग्रामीणों को 2021-22 व 2022-23 के कच्चे पक्के कार्यो को प्रगति पुस्तिका से पढ़ कर सुनाया एवं सभी प्रकार के पेंशन, राशन कार्ड, हैण्डपम्प गौशाला आदि पर चर्चा करके हकीकत जानी जिसमे राजकीय नलकूप के कटान होने की बात ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रुप से की गई।
जन चौपाल मे उपस्थित ग्राम सचिव दिलीप निरंजन ने भी सरकार द्वारा चल रही अति महत्वाकांक्षी योजनाओ के बारे मे बताया। सबसे सोचनीय बिन्दु यह रहा की नलकूप आपरेटर के अलावा किसी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद नही रहे। ।
इस मौके पर ग्राम प्रधान पवन दीप निषाद , पंचायत मित्र गंगा प्रसाद, पंचायत सहायक पंकज देवी, आगनवाडी कार्यकत्री स्नेहलता, कोटेदार प्रतिनिधि आनंद कुशवाहा, पूर्व प्रधान निर्भय सिंह, प्रेम पाल, राजबाबू पाल, धीरेन्द्र निषाद, देवेन्द्र निषाद, अवलाख, सुरेन्द्र पाल, मेवालाल, रामबिलास कुशवाहा आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
कानपुर देहात: कानपुर देहात में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा तहसील परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा बनवाए जा रहे चैंबरों पर एसडीएम…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा क्षेत्र के विनोबा नगर में खाना बनाते समय अचानक निकली चिंगारी…
कानपुर देहात में रामनवमी को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है।इसी को लेकर…
कानपुर देहात: जनपद के थाना रूरा क्षेत्र के गहलों नरसूजा गांव में बुधवार शाम एक…
अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है, जहाँ 9 ग्राम पंचायतें…
This website uses cookies.