विद्युत उपभोक्ता का पहचान एवं समाधान पखवारा का आयोजन 15 फरवरी तक
विद्युत उपभोक्ता पहचान व समाधान पखवारा पर केवाईसी कराएं विद्युत सेवाओं को सफल बनाएं उपखंड उगापुर के सबस्टेशन रौनाखुर्द टी जी-2 अतुल कुमार ने बताया कि पहचान व समाधान पखवारे में 1 तारीख से 15 फरवरी 2023 तक चलेगा केवाईसी कराने से उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर कनेक्शन संख्या आईडी में अपलोड हो जाएगा जिसमें आपको प्रत्येक विभागीय योजनाओं व उनकी शिकायतों के संबंध की सूचना तत्काल मिल सके.
दुर्गेश कुमार यादव, चौबेपुर/वाराणसी: विद्युत उपभोक्ता पहचान व समाधान पखवारा पर केवाईसी कराएं विद्युत सेवाओं को सफल बनाएं उपखंड उगापुर के सबस्टेशन रौनाखुर्द टी जी-2 अतुल कुमार ने बताया कि पहचान व समाधान पखवारे में 1 तारीख से 15 फरवरी 2023 तक चलेगा केवाईसी कराने से उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर कनेक्शन संख्या आईडी में अपलोड हो जाएगा जिसमें आपको प्रत्येक विभागीय योजनाओं व उनकी शिकायतों के संबंध की सूचना तत्काल मिल सके.
भुगतान न होने पर विद्युत विच्छेदन की पूर्ण जानकारी, बिल की समस्त जानकारी शिकायतों का निस्तारण समय – समय पर नई योजनाएं व कैंपो की जानकारी कहां-कहां पर लगे हैं वअन्य किसी जरूरी जानकारी के लिए व समस्या के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क कर सकते हैं समाधान पखवारा में कई उपभोक्ताओं ने अपना मोबाइल नंबर विद्युत आईडी से लिंक करवाया है व केवाईसी की कार्यवाही पूर्ण की है